खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: प्रताप स्कूल के खिलाड़ी देवांश लाकड़ा ने नेशनल ग्रेपलिंग चैम्पियनशिप में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर प्रदेश, जिले और विद्यालय का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में आयोजित हुई थी। देवांश ने 66 से 70 किग्रा भारवर्ग में गी, नोगी दोनों इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक हासिल किए। विद्यालय में पहुंचने पर विजेता खिलाड़ी का द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया
दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया, कोच जगमेन्द्र पांचाल, रामचन्द्र लाकड़ा, ईश्वर लाकड़ा, जयकिशन सैनी, दीपक, सोनू, मोनू, संजय, वंश, शुभम सहित अनेक व्यक्तियों ने फूलमालाएं पहनाकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर. सुबोध दहिया ने कहा कि देवांश की सफलता से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए और लक्ष्य निर्धारित कर कठिन परिश्रम से उन्हें प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– अंकित कुमार इन्सां डॉक्टरेट की मानद उपाधि से हुए सम्मानित