
South Africa Wildfire Update: केप टाउन। दक्षिण अफ्रीका के वेस्टर्न केप और ईस्टर्न केप प्रांतों में जंगल की आग पर अभी पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। कई क्षेत्रों में आग तेजी से फैलती रही है, जिससे बड़े पैमाने पर वन क्षेत्र और आबादी प्रभावित हुई है। प्रशासन के अनुसार, अकेले वेस्टर्न केप प्रांत में अब तक एक लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि आग की चपेट में आ चुकी है और एहतियातन अनेक बस्तियों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जा रहा है। South Africa News
वेस्टर्न केप के प्रीमियर एलन विंड ने सार्वजनिक प्रसारक एसएबीसी से बातचीत में बताया कि आग लगभग पूरे वेस्टर्न केप में फैल चुकी है, जबकि पड़ोसी ईस्टर्न केप के कुछ हिस्से भी इससे प्रभावित हुए हैं। राहत की बात यह है कि अब तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, मोसेल बे क्षेत्र में एक छोटी बच्ची को धुएं से प्रभावित होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं कई दमकल कर्मियों को भी सांस लेने में तकलीफ के चलते उपचार की आवश्यकता पड़ी है।
प्रीमियर विंड के अनुसार, आग पर काबू पाने के लिए पहले की तुलना में अधिक संसाधन लगाए गए हैं। राहत और बचाव कार्य में कई हेलीकॉप्टरों को तैनात किया गया है, जिनमें एक सैन्य हेलीकॉप्टर भी शामिल है। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक क्षति मोसेल बे में दर्ज की गई है, जबकि केपटाउन के डु नून और पर्ली बीच जैसे क्षेत्रों में भी आग से नुकसान हुआ है। मोसेल बे नगर पालिका ने शनिवार सुबह जानकारी दी कि फिलहाल वहां कोई सक्रिय आग नहीं है, लेकिन शुष्क मौसम और तेज हवाओं को देखते हुए सभी आपात टीमें सतर्क अवस्था में रखी गई हैं। South Africa News
पर्ली बीच क्षेत्र में स्थिति अधिक गंभीर
ओवरस्ट्रैंड नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले पर्ली बीच क्षेत्र में स्थिति अधिक गंभीर बनी हुई है। प्रशासन ने दोपहर के समय बयान जारी कर बताया कि आग के कारण लोगों को वहां से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। नगर प्रबंधक डीन ओ’नील ने कहा कि उपलब्ध संसाधनों पर भारी दबाव है और प्राथमिकता केवल लोगों की जान बचाना है। एलक्सोलवेनी और ब्रॉडवे स्ट्रीट में रहने वाले निवासियों को सामुदायिक भवनों में शरण दी जा रही है। साथ ही अन्य इलाकों के लोगों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि हालात बिगड़ने पर वहां भी निकासी करनी पड़ सकती है।
ईस्टर्न केप प्रांत में भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। कौगा नगर पालिका के अनुसार, दमकलकर्मी अब भी कई स्थानों पर आग बुझाने के प्रयासों में जुटे हैं और हालात अभी पूरी तरह स्थिर नहीं हुए हैं। यह इलाका हाल के दिनों में जंगल की आग से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में शामिल रहा है। ईस्टर्न केप के प्रीमियर लुबाबालो ऑस्कर माबुयाने ने आग की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह संकट ऐसे समय में सामने आया है, जब देश में पर्यटन का मौसम अपने चरम पर होता है। आग के कारण कई प्रमुख पर्यटन स्थल प्रभावित हो रहे हैं, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका जताई जा रही है। South Africa News














