Gurdaspur: डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु गुरदासपुर में बाढ़ पीड़ितों की मदद में जुटे

Gurdaspur News
Gurdaspur: डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु गुरदासपुर में बाढ़ पीड़ितों की मदद में जुटे

Flood Relief Team: गुरदासपुर (सुखजीत मान/करम थिंड)। डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन ऐस वेलफेयर कमेटी बाढ़ से पीड़ित गुरदासपुर जिले के लोगों की मदद के लिए पहुँची है। ये श्रद्धालु ज़रूरतमंदों के घर पहुँचकर राहत सामग्री बाँट रहे हैं ताकि बाढ़ पीड़ितों का दर्द बाँट सकें और उन्हें रोज़मर्रा की ज़रूरत की चीज़ें मुहैया करा सकें। राहत सामग्री ले जा रहे वाहनों को आज आरटीओ गुरदासपुर श्रीमती नवजोत शर्मा ने पंचायत घर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। Gurdaspur News

जानकारी के अनुसार, जब पंजाब के कई ज़िलों में बाढ़ आई थी, तब डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने श्रद्धालुओं को बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए डटे रहने का संदेश दिया था। उनके संदेश के तुरंत बाद, सेवादार राहत सामग्री लेकर प्रभावित ज़िलों में पहुँच गए।

डेरा सच्चा सौदा ने देश में पहले भी जरूरतमंदों की मदद की

गुरदासपुर जिले में राहत दलों का नेतृत्व कर रहे सच्चे नम्र सेवादार परमजीत सिंह इन्सां, बिंदर सिंह इन्सां, अवतार सिंह इन्सां और चरणजीत सिंह इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा की ओर से वे जरूरतमंदों तक घरेलू रसोई का सामान जैसे चाय, चीनी, आटा, तिरपाल, मच्छरदानी, इंसानों और जानवरों के लिए दवाइयाँ, मच्छरों से बचाव की दवाइयाँ और मक्के का अचार पहुँचा रहे हैं। Gurdaspur News

उन्होंने बताया कि डेरा सच्चा सौदा ने देश में पहले भी जहाँ कहीं भी कोई प्राकृतिक आपदा आई है, वहाँ पहुँचकर जरूरतमंदों की मदद की है। जिला प्रशासन की ओर से आरटीओ श्रीमती नवजोत शर्मा ने राहत सामग्री पहुँचाने के लिए धन्यवाद किया और कहा कि डेरा सच्चा सौदा का यह प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि प्रशासन राहत सामग्री वितरित करने में हर संभव सहयोग प्रदान करेगा ताकि जरूरतमंदों तक राहत पहुँच सके। गौरतलब है कि डेरा सच्चा सौदा ने होशियारपुर, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, पठानकोट, फाजिल्का और फिरोजपुर जिलों के बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई है।

सरपंचों ने डेरा सच्चा सौदा का आभार व्यक्त किया | Gurdaspur News

गुरदासपुर जिले के गाँव अकालिया के सरपंच दिलबाग सिंह और गाँव संगतपुर के सरपंच चरणजीत सिंह ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा ने हमारे बाढ़ प्रभावित गाँवों की मदद के लिए रसोई के बर्तन, राशन आदि और पशुओं के लिए मक्की का अचार उपलब्ध कराया है, जिसके लिए हम डेरा सच्चा सौदा संस्था और उसके सेवादारों का तहेदिल से धन्यवाद करते हैं।

Punjab Flood: अब होशियारपुर बाढ़ पीड़ितों की भी कमान डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालुओं ने संभाली