ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों को जायजा लेने खेतों में पहुंचे धनखड़

बादली के गाँवों पीड़ित किसानों से किया सीधा संवाद

झज्जर (सच कहूँ/संजय भाटिया)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने अपने गृह क्षेत्र यानी बादली विधानसभा क्षेत्र के खेतों का जायजा लिया। ओमप्रकाश धनखड़ अचानक अपने हल्के के खेतों में ओलावृष्टि और बेमौसम बरसात से खराब हुई फसलों का जायजा लेने पहुंचे। ओमप्रकाश धनखड़ ने किसानों से सीधा संवाद किया और उनकी फसलों के नुकसान के बारे में जानकारी हासिल की। इतना ही नहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को एक पत्र भी लिखा। मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ओमप्रकाश धनखड़ ने किसानों को राहत देने की मांग की है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से हो रही बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि के चलते झज्जर जिले में 2 से 3 हजार एकड़ गेहूं और सरसों की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। जिसकी वजह से अन्नदाता बेहद परेशान है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here