आल इंडिया लॉन टेनिस में लिटल एंजल्स स्कूल की धात्री ने जीता स्वर्ण पदक

Kharkhoda News

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। 18 से 23 सितंबर तक चंडीगढ़ में आयोजित ऑल इंडिया लॉन टेनिस (Tennis) नेशनल चैंपियनशिप सीरिज़ में लिटल एंजल्स की खिलाड़ी धात्री ने प्रतियोगिता के फाईनल मुकाबले में पंजाब की रूबीना कौर को एकल वर्ग में 6-2, 7-5 के स्कोर से हराकर स्वर्ण पदक जीता इसके साथ ही युगल मुकाबले में भी धात्री ने हरियाणा की जैसमीन रावत के साथ खेलते हुए पंजाब की टीम को 7-5, 7-0 स्कोर से हराकर प्रतियोगिता के युगल व एकल मुकाबले के दोनों ही स्वर्ण पदक प्राप्तकर अपने विद्यालय व प्रदेश का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में लगभग 140 खिलाड़ियों ने भाग लिया। Kharkhoda News

विद्यालय के चेयरमैन तरसेम कुमार गर्ग, सेक्रेटरी डॉ. विशाल गर्ग व विद्यालय की प्रधानाचार्या आशा गोयल ने धात्री को बधाई दी और उसको भविष्य में भी बेहतर खेल प्रर्दशन के लिए प्रेरित किया। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– कीटनाशक दवा के असर से किसान की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here