कीटनाशक दवा के असर से किसान की मौत

Hanumangarh News
कीटनाशक दवा के असर से किसान की मौत

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। खेत में फसल पर कीटनाशक दवा (Pest Control Medicine) का छिडक़ाव कर रहा अधेड़ उम्र का किसान अचानक दवा के असर से बेहोश हो गया। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई। इस संबंध में पल्लू पुलिस थाना में मर्ग दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार मालाराम नायक (40) निवासी गांव केलनिया ने बताया कि उसके चाचा बागाराम (50) पुत्र डूंगरराम नायक निवासी केलनिया रविवार को अपने खेत में ग्वार व मोठ की फसल पर कीटनाशक दवा का छिडक़ाव कर रहे थे। Hanumangarh News

मामले की जाँच की जा रही है | Hanumangarh News

छिडक़ाव करते समय कीटनाशक दवा के असर से उसके चाचा बेहोश होकर गिर गए। उन्हें बेहोशी की हालत में पल्लू के राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर उन्हें हनुमानगढ़ रेफर कर दिया। हनुमानगढ़ टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान रात्रि करीब दो बजे उसके चाचा की मृत्यु हो गई। पल्लू पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मामले की जांच पल्लू थाना प्रभारी एसआई संतोष कर रही हैं। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– इंजेक्शन लगाने पर हुआ कुछ ऐसा कि अधेड़ ही चल बसा!