युवक पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप, पुलिस से शिकायत

Kairana News
Kairana News: युवक पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप, पुलिस से शिकायत

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: रामड़ा निवासी व्यक्ति ने गांव के ही एक युवक पर फोन पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को शिकायती-पत्र दिया है। गांव रामड़ा निवासी धीरसिंह ने कोतवाली पुलिस को शिकायती-पत्र दिया है। बताया कि विगत शनिवार को वह अपने पुत्र विकास के साथ में रिश्तेदारी में शादी में गया था। इसी दौरान गांव के ही एक ने उसके पुत्र के मोबाइल पर कॉल किया। कहा कि वह उसे और उसके पिता को जान से मार देगा। युवक की धमकी से वह और उसका परिवार डरा-सहमा है। Kairana News

आशंका है कि धमकी देने वाला युवक उसके अथवा परिवार के किसी सदस्य के साथ में कोई अप्रिय घटना कारित न कर दे। आरोपी युवक के विरुद्ध पूर्व में भी कैराना कोतवाली पर जानलेवा हमले समेत अनेकों गम्भीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत है। आरोपी की धमकी की रिकॉर्डिंग उनके पास उपलब्ध है। पत्र में बताया कि आरोपी युवक व उसके पिता का आपराधिक इतिहास रहा है। आरोपी युवक दबंगई दिखाकर आये दिन किसी न किसी व्यक्ति के साथ में मारपीट करता रहता है। पीड़ित ने आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें:– एसपी ने मालखाने व मिशन शक्ति केंद्र का किया निरीक्षण, परखी व्यवस्था