मोहल्ला छड़ियान में फैली गंदगी, सीएम पोर्टल पर शिकायत

Kairana News
Kairana News: मोहल्ला छड़ियान में फैली गंदगी, सीएम पोर्टल पर शिकायत

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: नगरपालिका परिषद के वार्ड संख्या-10 के पूर्व सभासद पुत्र ने मोहल्ले की सफाई व्यवस्था तथा खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट्स को दुरुस्त कराने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की है। कस्बे के मोहल्ला छड़ियान निवासी सलमान राशिद कुरैशी ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। बताया कि मोहल्ले के कांधला मार्ग पर स्थित बस्ती में विगत कई माह से नियमित सफाई न होने के कारण जगह-जगह कूड़े-कचरे के ढेर लगे हुए हैं, जिससे स्वास्थ्य संबंधी गम्भीर समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।

गंदगी से मच्छर, मक्खी व अन्य भयंकर बीमारी जनित जीवाणु पनप रहे है, जो मोहल्ले के लोगो को बीमार बना रहे है। इसके अतिरिक्त, मोहल्ले में स्ट्रीट लाइटों की भारी कमी है तथा जो लाइटें लगी हैं, वह भी काफी समय से खराब पड़ी हैं। रात के समय मोहल्ले की गलियों में अंधेरा छाया रहता है, जिससे दुर्घटनाओं व असामाजिक गतिविधियों की आशंका बनी रहती है। पोर्टल पर दर्ज शिकायत में जनहित को ध्यान में रखते हुए पूरे वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाकर गंदगी को साफ करवाने, नई स्ट्रीट लाइट्स लगवाने तथा खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट्स की मरम्मत कराने की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें:– रोहतक में महिला की बेरहमी से की गई हत्या