चुनाव प्रक्रिया के दौरान विवाद, हाथापाई-मारपीट का आरोप

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

धर्मशाला में चल रही मीटिंग के दौरान बिगड़ी बात, चार नामजद

हनुमानगढ़। टाउन में नगर परिषद कार्यालय के पास स्थित धानका धर्मशाला में चुनाव को लेकर चल रही समाज की मीटिंग के दौरान विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि बात हाथापाई तथा मारपीट तक पहुंच गई। मीटिंग में मौजूद समाज के नागरिकों ने बीच-बचाव कर मामला शांत किया। इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में चार जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार रमेश कुमार (50) पुत्र ताराचंद धानका निवासी वार्ड 40, प्रेमनगर, टाउन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि 10 अगस्त की सुबह करीब 11 बजे नगर परिषद के पास स्थित धानका धर्मशाला में तकरीबन 40-50 लोगों के मध्य धानका समाज की चुनाव प्रक्रिया को लेकर मीटिंग चल रही थी। धानका समाज की ओर से चुनाव अधिकारी सेवाराम नागर और रामकिशन किराड़, जगदीश निनानिया को बनाया गया था। समाज का एक जिम्मेवार नागरिक होते हुए वह भी समाज की मीटिंग में मौजूद था।

मीटिंग में चुनाव की तारीख तय करते समय इन्द्र कुमार निनानिया पुत्र अर्जुन राम धानक निवासी गली नम्बर 4, नई आबादी, टाउन ने चिरंजीलाल से कहा कि उसके पास पहले धर्मशाला के लेखा-जोखा का रजिस्टर लेकर आओ। जबकि लेखा जोखा रजिस्टर इन्द्र निनानिया के पास था। तत्पश्चात इन्द्र कुमार ने कहा कि उक्त रजिस्टर उसकी गाड़ी में रखा है, वह लेकर आता है। उसी दरम्यान इन्द्र कुमार आधे रास्ते से अन्य लोगों को झगड़ते एवं धमकाते हुए बाहर से आया। तभी इन्द्र निनानिया उसे गालियां निकालने लगा। वह वहां से जाने लगा तो इन्द्र निनानिया ने रोककर हाथापाई की और रंगभेद की टिप्पणी की।

संजीव कुमार पुत्र जगदीश, बृजलाल पुत्र अर्जुन लाल व सतपाल मोर्य ने भी उसके साथ मारपीट की। इसी दौरान बीच-बचाव में उसका सिर पिल्लर से टकरा गया। इन्द्र निनानिया ने धमकी दी कि उसका जवाई डॉक्टर है। वह खुद पुलिस में प्लाटून कमांडर के पद पर है। अब उसे मजा चखाएगा। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान एएसआई दलीप सिंह के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News