यूथ वीरांगनाओं ने 13 जरूरतमंदों को बांटा राशन

Distributed-Ration

सच कहूँ/विजय सिंगला भवानीगढ़। यूथ वीरांगणाएं की इकाई भवानीगढ़ की ओर से मानवता भलाई के कार्यों की कड़ी को आगे बढ़ाते स्थानीय शहर के दशमेश नगर के नजदीक अनाज मंडी में 13 अति जरूरतमंद परिवारों को घर का राशन बांटा गया। इस संबंधी जानकारी देते संस्था की नेता कोमल रानी ने बताया कि हमारी संस्था की ओर से समय-समय पर समाज में अनेकों ही मानवता भलाई के काम किए जा रहे हैं।

उक्त संस्था की ओर से सामाजिक बुराईयों जिनमें भ्रूण हत्या, नशे आदि के खिलाफ लोगों को जागरूक करने को लेकर गांवों और शहरों में रैलियां निकाली जाती हैं। इसके अलावा मुफ़्त सिलाई सैंटर खोलना, गरीब परिवार के बच्चों को मुफ़्त ट्यूशन पढाना गरीबों को मकान बनाकर देना, खूनदान करना, बच्चों व बुजुर्गों को सर्दी से बचाव के लिए कपड़े आदि बांटना शामिल है। इस मौके पूनम कौर, भोली कौर, शैली रानी, संजना रानी, दीपिका रानी, साक्षी रानी के अलावा संस्था की और भी सदस्य उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।