Tree plantation District and Session Judge: जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने किया ध्वजारोहण-वृक्षारोपण

Hanumangarh News
Tree plantation District and Session Judge: जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने किया ध्वजारोहण-वृक्षारोपण

Tree plantation District and Session Judge: हनुमानगढ़। 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुक्रवार को जिला एवं सेशन न्यायाधीश तनवीर चौधरी की ओर से जिला न्यायालय परिसर में ध्वजारोहण किया गया। जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने मौजूद सभी न्यायिक अधिकारियों-कर्मचारियों व अधिवक्ताओं को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए स्वतंत्रता दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी। ध्वजारोहण के पश्चात राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला न्यायालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम भी किया गया। इस मौके पर गुलमोहर, अमलताश, नीम आदि के पौधे लगाए गए। Hanumangarh News

वृक्षारोपण कार्यक्रम जिला न्यायालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में किया गया। ध्वजारोहण व पौधारोपण कार्यक्रम में विशिष्ट न्यायाधीश एनडीपीएस पृथ्वीपाल सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव गजेंद्र सिंह तेनगुरिया, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या एक दीपक पाराशर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुनीता बेड़ा सज्जन, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि प्रकाश बाकोलिया, किशोर न्याय बोर्ड प्रधान मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, न्यायिक मजिस्ट्रेट मीनाक्षी अग्रवाल, ग्राम न्याय अधिकारी अविनाश चांगल, बार संघ अध्यक्ष नरेंद्र माली, प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारी, न्यायिक कर्मचारी-अधिवक्ता मौजूद रहे। Hanumangarh News

79th Independence Day celebrated: जिले में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस, उत्कृष्ट कार्य…