शाहबाद मारकंडा में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण करेंगी जिला परिषद चेयरपर्सन कंवलजीत कौर

Pehowa
Pehowa शाहबाद मारकंडा में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण करेंगी जिला परिषद चेयरपर्सन कंवलजीत कौर

पिहोवा (जसविंद्र सिंह)। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस शाहबाद मारकंडा में विशेष उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम 15 अगस्त को स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा, जहां जिला परिषद की चेयरपर्सन कंवलजीत कौर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देंगी। कंवलजीत कौर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने और देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने का संकल्प दोहराने का अवसर है। उन्होंने सभी नागरिकों से कार्यक्रम में शामिल होकर देशभक्ति की भावना को और प्रबल बनाने का आह्वान किया।