कैथल परिषद अविश्वास प्रस्ताव : 20 में से 17 पार्षद पहुंचे, अध्यक्ष रहे गैर हाजिर, वोटिंग संपन्न परिणाम पर रहेगी रोक

Kaithal
Kaithal कैथल परिषद अविश्वास प्रस्ताव : 20 में से 17 पार्षद पहुंचे, अध्यक्ष रहे गैर हाजिर, वोटिंग संपन्न परिणाम पर रहेगी रोक

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal: शुक्रवार को जिला प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में जिला परिषद अध्यक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के लिए रखी गई मीटिंग संपन्न हुई। मीटिंग में 20 में से 17 जिला पार्षद मतदान के लिए पहुंचे। जबकि अन्य तीन पार्षद मतदान के लिए नहीं पहुंचे। चुनाव प्रक्रिया दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू हुई, जो शाम साढ़े चार बजे तक चली। चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन मतपेटी अपने साथ ले गया। Kaithal

इस मतदान प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए स्वयं डीसी प्रशांत पंवार पहुंचे। इस दौरान उनके साथ एडीसी व सीईओ सी जया श्रद्धा, डिप्टी सीईओ रितू लाठर, डीडीपीओ कंवर दमन आदि अधिकारी मौजूद थे। मतदान की प्रक्रिया के समय जिला परिषद भवन परिसर पुलिस बल को भी तैनात किया गया था। मतदान प्रक्रिया के तहत मतदान तो हुआ, लेकिन हाईकोर्ट के आदेशों के चलते जिला प्रशासन ने परिणाम जारी नहीं किया।

इस पूरी प्रक्रिया में 17 जिला पार्षदों के हिस्सा लेने के चलते एक तरफा मतदान होने का अनुमान है। वहीं, इस प्रक्रिया में जजपा समर्थित अध्यक्ष दीपक मलिक उर्फ दीप जाखौली सहित तीन अन्य पार्षद मतदान के लिए नहीं पहुंचे थे। चुनाव के लिए मतदान से पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि भाजपा के पास 14 और अध्यक्ष के पास छह पार्षद हैं। वहीं, पार्षद विक्रमजीत सिंह की भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तारी होने के चलते उसके निलंबन के चलते वह इस प्रक्रिया में हिस्सा नहीं ले सकता था। Kaithal

सुरक्षा व्यवस्था रही चाक चौबंद, लग्जरी बस में एक साथ पहुंचे सभी पार्षद-

चुनाव प्रक्रिया का समय दोपहर तीन बजे रखा गया था। इस दौरान 14 पार्षद लग्जरी बस के माध्यम से 2 बजकर 50 मिनट पर जिला परिषद कार्यालय में पहुंचे । इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया था। इस दौरान बाहरी लोगों का प्रवेश पूरी तरह से बंद किया गया था। मुख्य गेट पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा ।

मतदान के लिए पहुंचे यह पार्षद | Kaithal

– वार्ड नंबर एक संजीव ठाकुर
– वार्ड नंबर तीन से रुमिला ढुल
– वार्ड नंबर चार से दिलबाग
– वार्ड नंबर पांच से कमलेश रानी
– वार्ड नंबर छह से अमरजीत
– वार्ड नंबर सात से कमलेश रानी
– वार्ड नंबर आठ से ममता रानी
– वार्ड नंबर नौ से देवेंद्र शर्मा
– वार्ड नंबर 10 से सोनिया रानी
– वार्ड नंबर 13 से जिप उपाध्यक्ष
– वार्ड नंबर 14 से पिंकी रानी
– वार्ड नंबर 15 से मुनीष शर्मा फरल
– वार्ड नंबर 16 रितू कुमारी
– वार्ड नंबर 18 से मैनेजर कश्यप
– वार्ड नंबर 19 से बलजीत कौर
– वार्ड नंबर 20 से सुरजीत कौर
– वार्ड नंबर 21 से बलवान सिंह

ये पार्षद नही पहुंचे मीटिंग | Kaithal

– वार्ड नंबर दो से जिला परिषद अध्यक्ष दीपक मलिक उर्फ दीप जाखौली
– वार्ड नंबर 17 से आप समर्थित राकेश खानपुर
– वार्ड नंबर 12 से नेहा तंवर

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही हाईकोर्ट ने जिप अध्यक्ष दीपक मलिक को राहत देते हुए अविश्वास प्रस्ताव के लिए होने वाले मतदान के बाद इसका परिणाम जारी करने पर रोक लगा दी थी। इसकी जानकारी स्वयं अध्यक्ष दीपक मलिक ने दी थी। अब जिला प्रशासन हाईकोर्ट के फैसले के बाद ही अविश्वास प्रस्ताव के लिए हुए मतदान का परिणाम जारी करेगा।

यह भी पढ़ें:– पर्यावरण को बचाने के लिए पौधेरोपण मुहिम शुरु करना सरकार का अच्छा प्रयास: विधायक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here