‘‘मेरा नाम अनिल विज है और मैं गलत करने वाले को बख्शता नहीं हूं’’- अनिल विज

Kaithal News
Kaithal News: ‘‘मेरा नाम अनिल विज है और मैं गलत करने वाले को बख्शता नहीं हूं’’- अनिल विज

निशुल्क बस पास सुविधा तथा अन्य मामलों को लेकर जल्द ही परिवहन विभाग के अधिकारियों की एक बैठक चंडीगढ़ मुख्यालय में बुलाई जाएगी: परिवहन मंत्री अनिल विज

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने विद्यार्थियों को प्राइवेट बस संचालकों द्वारा सरकारी बस पास पर यात्रा की सुविधा न दिए जाने के संबंध में कहा कि इस बारे में परिवहन विभाग के अधिकारियों की एक बैठक जल्द ही चंडीगढ़ मुख्यालय में बुलाई जाएगी और जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा। Kaithal News

विज आज कैथल में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के उपरांत मीडिया कर्मियों के सवालों के जवाब दे रहे थे। परिवहन मंत्री ने कहा कि इस मामले को लेकर कुछ बस संचालक न्यायालय में भी गए हुए हैं और जब लाभार्थियों को बस पास जारी किए गए है, तब क्या नियम व शर्तें थी, इस संबंध में सभी प्रकार से अध्ययन किया जाएगा और इस बारे में एक बैठक जल्द ही ली जाएगी।

अधिकारियों द्वारा लोगों की समस्या का निदान न किए जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि ‘‘मेरा नाम अनिल विज है और मैं गलत करने वाले को बख्शता नहीं हूं’’।

टोहाना कैथल मार्ग पर अतिरिक्त बस चलाने के निर्देश दिए | Kaithal News

गांव धनौरी के विद्यार्थियों सहकारी बसों में सरकारी पास न चलने से संबंधित थी। मामले की सुनवाई करते हुए मंत्री अनिल विज ने कहा कि वे जल्द ही इस मामले में राज्य स्तर पर बैठक लेकर निर्णय लेंगे और विद्यार्थियों को राहत पहुंचाई जाएगी। साथ ही उन्होंने जीएम रोडवेज को छात्राओं की मांग पर टोहाना कैथल रूट पर अतिरिक्त बस संचालित करने के निर्देश दिए।

परिवार पहचान पत्र में अज्ञात महिला का नाम जोड़ दिया

कैथल निवासी संध्या ने शिकायत में आरोप लगाया कि उसके परिवार पहचान पत्र में किसी अज्ञात महिला का नाम जोड़ दिया गया है और वह महिला राशन भी ले रही है। जिस पर संबंधित विभाग द्वारा बताया गया कि तकनीकी खामी की वजह से यह नाम जुड़ गया था, जिसे अब हटा दिया गया है। इस मामले की सुनवाई करते हुए मंत्री अनिल विज ने इस मामले की गहनता से जांच करने तथा संबंधित महिला से रिकवरी करने के आदेश जारी किए। साथ ही इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश देते हुए शिकायत को लंबित रखा गया। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट करने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में दो गिरफ्तार