जिलाधिकारी व एसएसपी ने मीरापुर के कांवड़ शिविरों का किया निरीक्षण, श्रद्धालुओं को वितरित किया जलपान

Mirapur News
Mirapur News: जिलाधिकारी व एसएसपी ने मीरापुर के कांवड़ शिविरों का किया निरीक्षण, श्रद्धालुओं को वितरित किया जलपान

मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: कांवड़ यात्रा को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु मुजफ्फरनगर पुलिस व प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है। इसी क्रम में रविार को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने मीरापुर थाना क्षेत्र में स्थापित कांवड़ सेवा शिविरों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारीगण ने शिविरों में ठहराव, विश्राम व जलपान व्यवस्था का जायजा लिया और शिविर संचालकों को निर्देशित किया कि किसी भी श्रद्धालु को कोई असुविधा न हो। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी सुविधाएं सुव्यवस्थित रूप से संचालित रहें। इस अवसर पर जिलाधिकारी व एसएसपी ने स्वयं शिव भक्तों को जलपान वितरित किया। Mirapur News

शिविरों में मौजूद श्रद्धालुओं ने पुलिस-प्रशासन किये जा रहे यातायात नियंत्रण, सुरक्षा प्रबंधन एवं सेवाभाव से की जा रही सहायता की प्रशंसा की और प्रशासन का आभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कांवड़ यात्रा को निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने हेतु पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है। कावड यात्रा के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, और वरिष्ठ अधिकारी स्वयं दिन-रात कांवड़ मार्गों पर भ्रमणशील रहते हुए ड्यूटी प्वाइंट्स की निगरानी कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए पुलिस हर स्तर पर तत्परता से सेवा कर रही है, जिससे यात्रा में शामिल शिव भक्तों को हर संभव सहायता मिल सके। Mirapur News

यह भी पढ़ें:– Snake News: सांप को पकड़ कर दूर खेतो में छोड़ा