मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: पश्चिम उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में गंगा और सोलानी नदी की बाढ़ से कई गांव प्रभावित हैं। मीरापुर क्षेत्र के अनेक गांवों की फसलें जलमग्न हो गई हैं, वहीं संपर्क कटने के कारण ग्रामीणों को खाने-पीने और आवश्यक वस्तुओं की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री वितरण की व्यवस्था की है। Mirapur News
सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, एसडीएम जानसठ जयेंद्र कुमार, ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र चौधरी, तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता और मीरापुर विधायक की पुत्री सुप्रिया पाल ने पात्र ग्रामीणों को खाद्य सामग्री से भरी राहत किट वितरित की। यह वितरण ग्राम जीवन पुरी में ग्रामीण चंद्र पाल चौहान के निवास पर किया गया, जहां ग्राम प्रधान गोपाल सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन ठाकुर, जिला संयोजक रामकुमार शर्मा, जिला प्रतिनिधि अभिषेक गर्ग, रविंद्र चौधरी, नायब तहसीलदार विपिन कुमार और कार्यकर्ता आयुष शर्मा भी मौजूद रहे।
डॉ. निर्वाल ने कहा कि प्रदेश सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों के प्रति गंभीर है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अविलंब राहत सामग्री भेजी गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हर प्रभावित परिवार तक सहायता पहुंचाई जाएगी। वहीं, किसान संजीव शर्मा ने बताया कि इस बार पशुओं के लिए चारे की भारी किल्लत है। उन्होंने सुझाव दिया कि गंगा में जमा सिल्ट की नियमित सफाई होने पर बाढ़ की समस्या से काफी हद तक राहत मिल सकती है, क्योंकि सिल्ट के कारण पानी जल्दी गांवों में घुस जाता है। ग्रामीणों ने प्रशासन के इस कदम की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में भी सहायता मिलती रहेगी। Mirapur News
यह भी पढ़ें:– दूसरे दिन भी जारी रहा बेमियादी धरना