जिला श्री मुक्तसर साहिब का नाम एक बार फिर ‘इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड’ में दर्ज

India Book of Records sachkahoon

सेवादारों ने अपनी जेब खर्ची से फ्री एम्बुलैंस सेवा की शुरूआत कर अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना पीड़ितों को पहुंचाया था अस्पताल

सच कहूँ/सुरेश गर्ग, श्री मुक्तसर साहिब। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग ब्लॉक श्री मुक्तसर साहिब और ब्लॉक कोटभायी के सेवादारों ने एक बार फिर ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड’ (India Book of Records) में अपना नाम दर्ज करवाया है। इस संबंधी जानकारी देते ब्लॉक श्री मुक्तसर साहिब और ब्लॉक कोटभाई के सेवादार कुलदीप सिंह बिकी इन्सां, गुरप्रीत सिंह इन्सां, विशाल इन्सां, इकबाल सिंह इन्सां, अमरजीत सिंह इन्सां, परमजीत सिंह इन्सां, जगमीत सिंह इन्सां, हरबलजीत सिंह इन्सां, जरनैल सिंह इन्सां ने बताया कि कोरोना काल दौरान एक मात्र डेरा सच्चा सौदा की संस्था शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों द्वारा अपने खर्च पर फ्री एम्बूलैंस सेवा शुरू की गई थी|

जिसमें शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों की तरफ से अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना पीड़ित मरीजों को अस्पताल और कोरोना मृतकों को उठाकर शमशान घाट पहुँचाया गया, जिस पर खुश हो कर ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड’ (India Book of Records) की टीम ने शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फैयर फोर्स विंग के नाम प्रशंसा-पत्र जारी किया और कोरोना काल दौरान निभाई गई सेवा भावना की खुशी में प्रशंसा पत्र दिया और इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड (India Book of Records) में दर्ज किया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।