रोहतक में 3 अप्रैल को होगा सफाई महा अभियान

Cleanliness gift to Gurugram sachkahoon

सरसा।  डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत एक बार फिर 3 अप्रैल को सफाई महा अभियान चलाकर रोहतक की ऐतिहासिक धरा को स्वच्छता की सौगात देने जा रही है। बता दें कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने 9वें रूहानी पत्र में साध-संगत की इच्छा को ध्यान में रखते हुए डेरा सच्चा सौदा मैनेजमेंट से इस संबंध में प्रशासन से मंजूरी लेने की बात कही थी। जिस पर डेरा सच्चा सौदा मैनेजमेंट द्वारा रोहतक जिला प्रशासन से सफाई महा अभियान को लेकर मंजूरी ली जा चुकी है। सफाई महा अभियान की सूचना मिलते ही साध-संगत में खुशी की लहर दौड़ गई और सभी झाडू, तसले, गैती, कस्सी आदि सफाई के औजारों के साथ अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए।

गौरतलब है कि इससे पहले पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन सान्निध्य में ‘हो पृथ्वी साफ, मिटे रोग अभिशाप’ मुहिम के तहत 13 फरवरी 2013 को रोहतक में 3 लाख सेवादारों द्वारा मात्र 3 घंटे में गंदगी मुक्त किया गया था। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत देश की राजधानी दिल्ली, जयपुर, पुरी, कोटा, गुरूग्राम, सरसा, जोधपुर, कोटा, हौंशगाबाद, पुरी (उड़ीसा), हिसार, ऋषिकेश, गंगा जी व हरिद्वार, अजमेर, पुष्कर, रोहतक, फरीदाबाद, नरेला (दिल्ली), करनाल, कैथल, नोएडा, नई दिल्ली, सीकर (राज.), अलवर, दौसा, सवाईमाधोपुर (राज.), श्योपुर (मध्य प्रदेश), टोंक (राज.), देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुम्बई, पानीपत, जयपुर, करनाल सहित देश के बड़े शहरों में 33 सफाई महा अभियान चला चुकी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।