दिल्ली-एनसीआर में पारा 40 के पास

Mercury 40 sachkahoon

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। राजधानी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र( एनसीआर) बुधवार को भीषण गर्मी की चपेट में आ गया । मौसम विभाग ने यहां दिन का तापमान 40 (Mercury 40) डिग्री के आसपास रहने की आशंका जताई है। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज यहां यह जानकारी दी। बुलेटिन में बताया गया कि गुरुवार को भी स्थिति में सुधार की कोई संभावना नही है शुक्रवार को दिन में तेज गर्महवाएं (लू) चलने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार, ‘दिल्ली और आसपास के इलाकों में लू चलने से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक रहने की आशंका है।

दिल्ली के कुछ हिस्सों में मंगलवार को भी जबरदस्त गर्मी रही । दिल्ली के आठ मौसम केंद्रों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया जबकि नरेला, पीतमपुरा और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेशन पर पारा 41 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया।

आईएमडी के अधिकारियों ने कहा कि लंबे समय तक मौसम शुष्क रहने के कारण उत्तर पश्चिम भारत में भीषण गर्मी की स्थिति पैदा हो गई है। इससे पहले मौजूदा स्थिति के बारे में बात करते हुए आईएमडी के महानिदेशक एम महापात्र ने कहा, ‘बारिश कम होने के कारण तापमान इतना अधिक हो गया है साथ ही उत्तर भारत में हवांए अभी दक्षिण पाकिस्तान और उससे सटे राजस्थान से आ रहीं हैं जो बहुत गर्म और सूखे इलाके हैं।

उन्होंने कहा कि मैदानी इलाकों में जब तापमान 40 (Mercury 40) डिग्री से ऊपर जाता है तो यह क्षेत्र भीषण गर्मी की चपेट में आ जाता है जो सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री अधिक होता है। एमईटी ने ‘पश्चिम राजस्थान के अधिकांश हिस्सों, पूर्वी राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में मंगलवार तथा बुधवार को भीषण गर्मी पड़ने और गुरुवार से शनिवार तक इन क्षेत्रों के अलग-अलग इलाकों में जबरदस्त गर्मी पड़ने की आशंका व्यक्त की है।

पिछले कुछ दिनों से बिहार, झारखंड, ओडिशा, गंगा के मैदानी इलाकों, मध्य मध्य प्रदेश, उत्तरी महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश और राजस्थान में तापमान बढ़ रहा है। आईएमडी के नवीनतम ह्यहीटवेव अलर्टह्ण ने चेतावनी दी है कि इन राज्यों में शुक्रवार तक गर्मी से कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।