पत्नी के उत्पीड़न से आहत युवक सलमान ने विगत 03 अक्टूबर को अपने चार मासूम बच्चों के साथ यमुना नदी में कूदकर कर ली थी आत्महत्या
- विगत चार दिनों से खराब पड़ी है तहसील प्रशासन की मोटरबोट, प्राइवेट गोताखोर डीएम को पत्र देकर मोटरबोट को ठीक कराने की लगा चुके गुहार
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कैराना में प्राइवेट गोताखोर पंजाब के सादिक अंसारी द्वारा दान दी गई मोटरबोट से सलमान के बच्चों की तलाश में यमुना नदी में सर्च अभियान चलाए हुए है। तहसील प्रशासन की मोटरबोट पिछले चार दिनों से खराब पड़ी है। गोताखोर मोटरबोट को ठीक कराने के लिए डीएम को पत्र दे चुके है। विगत 03 अक्टूबर को कस्बे के मोहल्ला अफगानान निवासी युवक सलमान(38) ने अपनी बेटी महक(12), शिफा(10) व इनाया(2) तथा पुत्र अयान(7) के साथ में यूपी-हरियाणा सीमा पर स्थित पुल से यमुना नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के दो दिन बाद सलमान का शव जनपद बागपत के छपरौली थानाक्षेत्र के टांडा गांव के सामने से यमुना नदी पर बने पुल के पास से बरामद हो गया था, जबकि उसकी बड़ी बेटी महक का शव कांधला क्षेत्र के गांव इस्सोपुरटील के सामने से यमुना से मिला था। Kairana News
हालांकि सलमान के तीन बच्चों शिफा, इनाया व अयान का अभी तक कोई सुराग नही लग सका है। बच्चों की तलाश में पीएसी व प्राइवेट गोताखोरों ने कई दिन तक यमुना नदी में सर्च अभियान चलाया, लेकिन परिणाम शून्य रहा। तहसील प्रशासन द्वारा प्राइवेट गोताखोरों को दी गई मोटरबोट विगत बुधवार से खराब पड़ी है, जिसे ठीक कराने के लिए गोताखोर कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर डीएम शामली अरविंद चौहान को पत्र सौंपा चुके है। मोटरबोट खराब होने के कारण विगत गुरुवार व शुक्रवार को सर्च अभियान बंद रहा। इसी बीच पंजाब के लुधियाना निवासी सादिक अंसारी ने इन्सानियत का परिचय देते हुए बड़ा दिल दिखाया और कैराना में बच्चों की तलाश में जुटे गोताखोरों को अपनी मोटरबोट दान दे दी।
सादिक अंसारी स्वयं भी एक मंझे हुए गोताखोर है, जो गंगा-यमुना में सर्च अभियान चलाकर अनेकों लोगो के शव निकाल चुके है। प्राइवेट गोताखोर विगत शनिवार से दान में मिली मोटरबोट की सहायता से सलमान के तीनों बच्चों की तलाश में जुटे हुए है। रविवार को भी प्राइवेट गोताखोर साजिद, बिल्लू, काला, जाहिद व दिलशाद ने यमुना नदी में इस्सोपुर टील तक बच्चों की तलाश की, लेकिन कोई सफलता हाथ नही लगी। वहीं, मोटरबोट ठीक नही होने तथा प्रशासन की अनदेखी से पीड़ित परिवार में भी रोष व्याप्त है। नगरपालिका परिषद कैराना के वार्ड संख्या-23 से पूर्व सभासद मेहरबान अंसारी ने बताया कि पंजाब के गोताखोर से दान में मिली मोटरबोट से प्राइवेट गोताखोर सलमान के बच्चों की तलाश में जुटे हुए है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– रीला भाषण प्रतियोगिता में गूंजे नन्हे स्वरों की आवाज़, रोटरी क्लब पिहोवा ने जगाई नेतृत्व की भावना