Rajasthan Railway : मंडल रेल प्रबंधक ने किया रेल परियोजनाओं का निरीक्षण! रेल मार्ग होंगे दुरुस्त!

Rajasthan Railway

Rajasthan Railway : बीकानेर (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल (North Western Railway Bikaner Division) के मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार ने सोमवार व मंगलवार को बीकानेर -हिसार रेल खंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बीकानेर- रतनगढ़ रेल मार्ग का विंडो ट्रेलिंग इंस्पेक्शन करने के साथ चूरू-रतनगढ़ रेल मार्ग के दोहरीकरण कार्य, अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत किए जा रहे रतनगढ़, सादुलपुर और हिसार स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण किया तथा ट्रैकमैन एवम अन्य कर्मचारियों से मुलाकात कर उनसे संवाद भी किया।

विशेष निरीक्षण यान से किए गए निरीक्षण में मंडल रेल प्रबंधक के साथ अमित जैन/ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय), ललित कुमार /वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर, मनीष पद्मावत/मंडल इंजीनियर (उत्तर), अमन अग्रवाल/मंडल इंजीनियर (दक्षिण) एवं मंडल के अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी साथ रहे। Rajasthan Railway

मानसूनी बादलों ने फिर पकड़ी रफ्तार! मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here