डीएम ने कंथरी ग्राम में प्रधानों संग की बैठक, दशा व दिशा बदलने का किया आव्हान

Firozabad News
Firozabad News: डीएम ने कंथरी ग्राम में प्रधानों संग की बैठक, दशा व दिशा बदलने का किया आव्हान

विकसित प्रदेश 2047 समृद्धि का शताब्दी वर्ष महाअभियान के संबंध में हुई बैठक

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) द्वारा विकसित उत्तर प्रदेश 2047 समृद्धि का शताब्दी वर्ष महाअभियान के संबंध में ग्राम प्रधानों के साथ संवाद किया गया। इस अवसर पर जनपद फिरोजाबाद के ब्लॉक अरांव के ग्राम पंचायत कंथरी के सभागार में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के पश्चात जिलाधिकारी ने भी सभी ग्राम प्रधानों से वार्ता की गई। Firozabad News

इस वार्ता का विषय था कि 2047 में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जो विकसित भारत व विकसित उत्तर प्रदेश का संकल्प लेकर चल रहे हैं, उसके संबंध में ग्राम प्रधानों के विचार लिए जाए। डीएम द्वारा इस संबंध में प्रधानों को जागरूक किया गया। साथ ही उन्होंने सभी प्रधानों से अपील की कि आप अपने विचार विकसित भारत 2047 के संबंध में दें। ग्राम प्रधानों से उन्होंने कहा कि आप सभी आगामी त्यौहारों नवरात्रि, दशहरा, विजयदशमी, दीपावली के अवसर पर व्यापक रूप से अपनी-अपनी ग्राम पंचायत में साफ-सफाई कराये और कूड़े का निस्तारण कराये।

साथ ही जहां-जहां गांव में जल भराव है, वहां भी साफ-सफाई की व्यवस्था करें। जिलाधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों को आह्वान किया कि शेष बचे अपने कार्यकाल में गांव की दिशा एवं दशा बदलने के लिए आप सब कृत संकल्पित होकर कार्य करें । इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोहनलाल गुप्ता, ग्राम प्रधान इंजी प्रदीप कुमार सिंह, परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– मिशन शक्ति केंद्र के निरीक्षण पर पहुंचे डीएम-एसपी, दिए निर्देश