निर्माणाधीन पीएसी कैम्प का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण

Kairana News
Kairana News: निर्माणाधीन पीएसी कैम्प का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण

निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि के भीतर एवं गुणवत्तापूर्ण करने के दिये निर्देश

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: सोमवार को डीएम अरविन्द चौहान व एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ऊंचागांव में पहुंचे। जहां पर उन्होंने 233.45 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे पीएसी वाहिनी के आवासीय तथा अनावासीय भवनों के निर्माण कार्य का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम के द्वारा निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। बताया गया कि निर्माण कार्य विगत 16 अगस्त 2024 को शुरू हुआ था, जिसे निर्माण कंपनी के द्वारा इसी वर्ष 15 अगस्त तक पूरा करना है। जिलाधिकारी ने टाइप-5 बिल्डिंग, बी-2 बिल्डिंग और बैरक-300 बिल्डिंग तथा लैब का निरीक्षण किया।

कॉन्फ्रेंस हॉल में मौजूद प्रोजेक्ट मैनेजर सूबेदार सिंह यादव ने डीएम व एसपी को थ्री-D मॉडल के माध्यम से प्रगति को समझाया। डीएम के द्वारा निर्माण कार्य व मटेरियल की गुणवत्ता को भी चेक किया गया जोकि संतोषजनक पाई गई। जिलाधिकारी ने मीटिंग हॉल में साइट बुक के निरीक्षण के दौरान मिली त्रुटि को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य की गुणवत्ता, त्रुटियों के दुरुस्तीकरण व निर्धारित समयावधि में निर्माण कार्य पूरा करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने भवनों की टेस्ट रिपोर्ट, मटेरियल तथा थर्ड पार्टी रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजकुमार, कार्यदायी संस्था निर्माण खंड(भवन) सहारनपुर के सहायक अभियंता सुनील कुमार आदि मौजूद रहें। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Gurugram Road Accident: एसपीआर पर डिवाइडर से टकराकर पलटा ट्रक, लगी आग