Kashmir Rains: जब तक जरुरी ना हो घर से बाहर ना निकलें! कश्मीर में प्राकृतिक आपदा का अलर्ट जारी

Kashmir Rain News
Kashmir Rains: जब तक जरुरी ना हो घर से बाहर ना निकलें! कश्मीर में प्राकृतिक आपदा का अलर्ट जारी

प्रशासन सतर्क, लोगों से सावधानी बरतने की अपील

Jammu Kashmir weather update: श्रीनगर। कश्मीर घाटी में लगातार हो रही वर्षा ने सामान्य जीवन को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदियों, झीलों और अन्य जलस्रोतों का जलस्तर सामान्य से अधिक हो गया है। कई निचले क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन चुकी है, जिससे आवागमन बाधित हो गया है तथा कुछ मकानों को भी क्षति पहुँची है। Kashmir Rain News

संभागीय आयुक्त कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 3 सितंबर की दोपहर तक वर्षा जारी रहने की संभावना व्यक्त की है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और जलाशयों के समीप जाने से परहेज़ करें।

आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 112 और 6005953255 जारी किए हैं। साथ ही फील्ड टीमें निरंतर प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी कर रही हैं और राहत व बचाव कार्यों के लिए पूरी तरह तैयार हैं। Kashmir Rain News

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, श्रीनगर तथा आसपास के भागों में बुधवार सुबह तक 15 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान दर्ज किया गया, जिससे वातावरण ठंडा व नम बना हुआ है। इसके अतिरिक्त, पहलगाम, गुलमर्ग और सोनमर्ग जैसे ऊँचाई वाले क्षेत्रों में हल्की हिमपात की संभावना भी व्यक्त की गई है।

मौसम विभाग ने आगाह किया है कि अगले कुछ घंटों में वर्षा की तीव्रता बढ़ सकती है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने का अंदेशा है। अतः नागरिकों को परामर्श दिया गया है कि वे स्थानीय प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी किए जा रहे निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। Kashmir Rain News