Gallbladder: गुरुग्राम में डॉक्टर्स ने 70 साल के बुजुर्ग के गॉलब्लैडर से निकाली 8125 पथरी

Gurugram News
Gurugram News: गुरुग्राम में डॉक्टर्स ने 70 साल के बुजुर्ग के गॉलब्लैडर से निकाली 8125 पथरी

निकाली गई पथरियों को गिनने में भी लगे कई घंटे

  • फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट के डॉक्टर्स ने सफलतापूर्वक की सर्जरी | Gurugram News

गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा)। Gurugram News: यह बात आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि एक 70 साल के बुजुर्ग के गॉलब्लैडर में 8125 पथरी थी। जटिल सर्जरी करके डॉक्टर्स ने इन पथरियों को बाहर निकाला। पथरियों को गिनने में भी कई घंटे लगे। फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट के डॉक्टर्स ने सफलतापूर्वक सर्जरी करके बुजुर्ग को जीवनदान दिया।गुरुग्राम के फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट के डॉक्टर्स के अनुसार एक 70 साल के बुजुर्ग मरीज कई साल से लगातार पेट में दर्द हो रहा था। बीच-बीच में उन्हें बुखार आ रहा था। Gurugram News

भूख नहीं लगती थी। इन सब की वजह से उनका वजन भी कम हो रहा था और वे काफी कमजोर हो गए थे। सीने व पीठ में भारीपन की शिकायत थी। डॉक्टर्स ने जब बुजुर्ग की गहनता से जांच की तो पता चला कि उनके गॉलब्लैडर में पथरी है। डॉक्टर्स की टीम ने मरीज की पित्ताशय की थैली को हटाने के लिए सर्जरी की। फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट में सीनियर डायरेक्टर डॉ. अमित जावेद ने बताया कि बुजुर्ग की सर्जरी करना इतना आसान नहीं था। फिर भी परिजनों की सहमति से उन्होंने यह निर्णय लिया। जल्द ही उनकी सर्जरी नहीं होती तो गॉलब्लैडर में मवाद बनने का खतरा था, जो कि मरीज के लिए हानिकारक हो सकता था। साथ ही पथरी और ज्यादा बढ़ सकती थी। Gurugram News

फोर्टिस के उपाध्यक्ष एवं फैसिलिटी डायरेक्टर यश रावत के मुताबिक यह केस बहुत मुश्किल था। हर पल चुनौती भरा था। फिर भी डॉक्टर्स ने पूरी जिम्मेदारी और सावधानी के साथ बुजुर्ग मरीज की सर्जरी की। एक के बाद एक करके उनके गॉलब्लैडर से पथरियां निकाली गई। सफलतापूर्वक सर्जरी करने के बाद पथरियों की गिनती की गई तो सभी हैरान थे। घंटों तक गिनती करने के बाद पता चला कि बुजुर्ग के गॉलब्लैडर में वर्षों से 8125 पथरियां जमा थीं। उनका जीवन बहुत खतरे में था। डॉक्टर्स ने हर किसी को यह सलाह दी है कि अपनी जीवनशैली को बेहतर रखें। जरा सा भी शरीर में कोई विकार आता है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। अगर हम लापरवाही करते हैं तो हमारा अनमोल जीवन खतरे में पड़ सकता है। Gurugram News

यह भी पढ़ें:– Flight Ticket Fraud: एयर टिकट के नाम पर लाखों की ठगी के मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार