खबरें जरा हटके: डॉगी ने 9 पिल्लों को दिया जन्म, खुशी में मालकिन ने कर दिया ये बड़ा काम….

Hamirpur News
डॉगी ने 9 पिल्लों को दिया जन्म, खुशी में मालकिन ने कर दिया ये बड़ा काम....

हमीरपुर (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर प्रदेश से एक अलग तरह का मामला सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के हमीरपुर शहर (Hamirpur City) में एक डॉगी ने 9 पिल्लों को जन्म दिया है। ये जानकारी जैसे ही गांव वालों को पता चला तो पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। डॉगी मालकिन ने पूरे गांव को भोजन कराया और महिलाओं ने सोहर गीत भी गाये। गौरतलब हैं कि यह केस मेरापुर इलाके का है। पालतू डॉगी की मालकिन ने इस खुशी में छठी कार्यक्रम रखा था और आसपास के लोगों को न्यौता दिया था। Hamirpur News

यह भी पढ़ें:– Gurugram Bus Fire: बस बनीं आग का गोला, एक महिला व बच्ची की मौत, 15 लोग झुलसे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here