5 दिन तक बंद रहेगी सिरसा मंडी में फसलों की बोली

Sirsa News
सांकेतिक फोटो

सरसा (सुनील वर्मा)। दिवाली (Diwali) के पर्व को देखते हुए हरियाणा के सिरसा मंडी में पांच दिन तक फसलों की बोली नहीं होगी। सिर्फ लोडिंग का काम किया जाएगा। यह निर्णय आढ़ती एसोसिएशन सिरसा की एक बैठक में लिया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधान मनोहर मेहता ने की। Sirsa News

मेहता ने बताया कि दिवाली पर्व को देखते हुए उन्होंने राइस मिलर्स, धान खरीददार, धान लोडिंग लेबर यूनियन के प्रधान आदि से चर्चा की। चर्चा के बाद सभी की राय से सर्वसम्मति से नौ नवंबर दोपहर 12 बजे से 13 नवंबर तक मंडी में सभी प्रकार की फसलों की खरीद-बिक्री बंद रखने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने आढ़तियों से भी आह्वान किया है कि वे इस अवधि में कोई भी फसल न मंगवाए ताकि किसान भाईयों व आढ़तियों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। प्रधान मेहता ने सभी आढ़तियों, किसानों व मंडी मजदूरों को दिवाली, विश्वकर्मा दिवस व भाईदूज की बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व सभी के जीवन में उल्लास व खुशियां लेकर आए बैठक में सचिव दीपक मित्तल, उपप्रधान सुशील कस्वां, कोषाध्यक्ष कुणाल जैन, हन्नी अरोड़ा, राइस ट्रेडर्स से रमेश सुरतिया, गौरव गोयल, सुशील सर्राफ उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here