भगवन्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में 24 वॉ वार्षिक उत्सव गिलट्ज़ आयोजित

Miranpur News
Miranpur News:

सभी पाठ्यक्रमों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को संस्थान के चैयरमैन डॉ अनिल सिंह, चैयरपर्सन डॉ आशा सिंह व गेस्ट ऑफ ऑनर S.H.O. दिनेश बघेल ने किया सम्मानित

  • इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंटकर किया गया सम्मनित।
  • बी0टेक0 के आशीष शकुंतला देवी बेस्ट स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर से सम्मानित।
  • शकुंतला देवी बेस्ट टीचर अवार्ड से असिस्टेंट प्रोफेसर अंशिका अग्रवाल व असिस्टेंट प्रोफेसर उर्वशी को किया गया सम्मानित।
  • बेस्ट डेडिकेशन अवार्ड से पुलकित गौड़, भूपेंद्र कुमार सम्मानित।

मीरापुर। (सच कहूं/कोमल प्रजापति) Miranpur News: भगवन्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में 24 वे वार्षिकोत्सव गिलट्ज़ 2024 का भव्य आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव गिलट्ज़ 2024 के कार्यक्रम का शुभारंभ गेस्ट ऑफ ऑनर थाना अध्यक्ष मीरापुर दिनेश कुमार बघेल एवं संस्थान के चैयरमैन डॉ अनिल सिंह, चैयरपर्सन डॉ आशा सिंह, उपनिदेशक डॉ अजय गुप्ता,सह निदेशक डॉ पुष्पनील वर्मा, एजीएम फाइनेंस ऑफिसर दुष्यंत कुमार, डीन डॉ अजय सिंह ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। Miranpur News

कार्यक्रम का शुभारंभ विपिन व कनक शर्मा ने माँ सरस्वती व गणेश जी की वंदना से किया | Miranpur News

ड्यूट सांग अमित,आदित्य अनमोल, व नितिन ने प्रस्तुत किया,सोलो डांस पर वंशिका बीएएमएस व कनक शर्मा, विपिन अमन, नैंसी हर्षिता जहान्वी एन्ड ग्रुप नितिन, ग्रुप डांस अनित एन्ड ग्रुप स्किट तान्या एंड ग्रुप ने सभी को धिरकने पर मजबूर कर दिया।कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों की धुनों पर छात्रों ने अपने हुनर के जलवे दिखाए।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के उपरांत अपनी कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र सना आर्शी, अनिल कुमार, एमबीए, अर्शी समसी, आशीष कुमार, नीतीश कुमार बीबीए, प्रेरणा एनम प्रथम वर्ष, अंजली एनम सेकंड ईयर, जीएनएम से कपिल कुमार, राबिया, तनु, बीएससी नर्सिंग से खुशी, शीतल सैनी,सारा परवीन रिमझिम साक्षी, महिमा, वंदना, पोस्ट बेसिक नर्सिंग, बीटेक से सुफियान, पॉलिटेक्निक से जय सिंह, बीएड से कनक शर्मा, बी.पी.एड. से कृतिका व विकास कुमार, डीएलएड से शिवानी सहरावत, स्नेहा, बीसीए से गोविंद पांडे, गार्गी गुप्ता, खुशी गुप्ता, बीएएमएस से अंजुमन व सेवज अली, बीफार्मा से सुमन शर्मा, एमसीए से शुभम व तनु, दीक्षा शर्मा डी फार्मा, आदि।

को प्रथम स्थान प्राप्त करने वालो को 5100, द्वितीय स्थान पर 2100 तृतीय स्थान पर 1100 रुपये की धनराशि का चेक और मैडल देकर डॉ अनिल सिंह व चैयरपर्सन डॉ आशा सिंह, उपनिदेशक डॉ अजय गुप्ता सह निदेशक डॉ पुष्पनील वर्मा, लेखा अधिकारी दुष्यंत कुमार, डीन डॉ अजय कुमार ने सम्मानित किया। Miranpur News

भगवन्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स निरंतर सेवा करने वालो में 10 साल से अधिक सेवा करने वालो को शकुंतला देवी लॉन्ग सर्विस अवार्ड के रूप में सिविल एवम मेंटिनेंस के अमित कुमार, एप्लाइड विभाग के मोहन कुमार, एच.आर . विभाग से राहुल सैनी, हाउस कीपिंग विभाग से सोमवती 15 साल से अधिक निरंतर सेवा करने वालो में एजीएम फाइनेंस ऑफिसर दुष्यंत कुमार, लेखा विभाग के विवेक शर्मा,अरुण कुमार को भगवन्त सिंह विशिष्ट दीर्घ कालीन सेवा अवार्ड से सम्मानित किया गया। पुस्तकालय विभाग के विभागाध्यक्ष राजकुमार शर्मा जी को 20 साल की सेवा पूर्ण करने पर भगवन्त रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया।

फार्मेसी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर अंशिका अग्रवाल एवम नर्सिंग विभाग की उर्वशी को शकुंतला देवी बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया। संस्थान के लिए पूर्ण रूप से समर्पित रहने वाले पुलकित गौड़ एवम एकाउंट विभाग के भूपेंद्र कुमार को शकुंतला देवी बेस्ट डेडिकेशन पर्सन ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया। एजुकेशन विभाग के कपिल शर्मा को सबसे अधिक एड्मिसन कराने का पुरस्कार दिया गया। बीटेक कंप्यूटर साइंस के तृतीय वर्ष के छात्र आशीष कुमार को शकुंतला देवी बेस्ट स्टूडेंट्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। Miranpur News

इस कार्यक्रम में इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पंकज महेश्वरी, हरेंद्र सिंह, पियूष कुमार, निर्मला शर्मा,बबिता कौशिक, विकास शर्मा, दीपक धीमान जी को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वार्षिक स्टूडेंट्स स्पोर्ट्स मीट के विजेताओं को मैडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। सबसे अधिक पदक जीतकर सुबनेस बेस्ट स्पोर्ट स्टूडेंट्स बने। इस कार्यक्रम के इवेंट मैनेजर इंजीनियर निकुल चौधरी एवम संदीप दरबारी ने पूरी योजनाबद्ध तरीके से कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जिससे कार्यक्रम के संचालन में कोई बाधा न हो। कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर किरण घई एवम रिहाना भट्ट के मार्गदर्शन में विपिन , सलौनी, संध्या, प्रियांशी, खुशबू तान्या ने किया।

गीत संगीत में कंप्यूटर साइंस की शिक्षिका मीनाक्षी पंवार, फिलर, स्किट, मिमिक्री, में नर्सिंग विभाग की शिक्षिका ऊर्वशी ने छात्रों को प्रशिक्षित किया | Miranpur News

कार्यक्रम को शांतिपूर्ण सफल बनाने में अनुशासन समिति के अध्यक्ष फार्मेसी विभाग के प्राचार्य डॉ सचिन सिंघल, आयुर्वेदिक कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अजय कुमार शर्मा, एजुकेशन के विभागाध्यक्ष डॉ कावेन्द्र कुमार, नर्सिंग की प्रधानाचार्या डॉ विजया डी, ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।

स्वागत समिति में डॉ चित्रा शर्मा, डेकोरेशन के लिए अंशिका अग्रवाल, वार्णिका रस्तोगी, अर्पिता महेश्वरी, भावना, अर्पित शर्मा, कपिल शर्मा, पुलकित गौड़, अमरनाथ शर्मा, राहुल चौधरी, अभय वैश्य, विवेक शर्मा,सूर्यकांत शर्मा, विवेक सैनी, अंकुर चंद्रा, विनीत, रवि रंजन, आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। Miranpur News

यह भी पढ़ें:– कुत्ते पर विवाद, पड़ोसियों ने पीट-पीटकर की व्यक्ति की हत्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here