कुश्ती किसानों का खेल है: बाबा परमेन्द्र आर्य

Ghaziabad News
Ghaziabad News:

महाराजा सूरजमल अखाड़ा गांव रोरी मे इनामी कुश्ती दंगल में युवा और युवतियों  ने दिखाया दम | Ghaziabad News

  • आगामी दंगल 15 मई को स्वर्गीय महात्मा बाबा महेन्द्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि पर आयोजित होगा

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मोदीनगर तहसील अंतर्गत गांव रोरी में रविवार को मासिक इनामी दंगल का भव्य आयोजन हुआ। जिसमे  लडके व लडकियों ने कुश्ती में दांव पेंच लगाकर अपना दमखम दिखाया। दंगल में  रिटायर्ड इंस्पेक्टर दुष्यंत चौधरी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। दुष्यंत चौधरी व अन्य अतिथियों का गाँव वालो ने फूल माला पहनाकर व सम्मान प्रतीक भेंट कर सम्मानित किया। दुष्यंत चौधरी ने क्षेत्र में कुश्ती खेल को पुनः स्थापित करने के लिए लोगों को सहयोग करने का आह्वान किया व स्वयं भी सहयोग करने का आश्वासन  दिया।

कुश्ती जीतने वाले पहलवानों को किया गया पुरस्कृत | Ghaziabad News

कुश्ती जीतने वाले पहलवानों को नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। लडको की कुश्ती में समीर पहलवान, तुषार पहलवान, बोबी पहलवान, उधम पहलवान, अनुज पहलवान, अर्जुन पहलवान, कनिष्क पहलवान, कृष्ण पहलवान, वंश पहलवान , लविश पहलवान आदि विजयी रहे। लडकियो मे सुभी चौधरी, लाली कुमारी, कल्लो , मल्लो आदि ने कुश्ती जीती।

अखाड़े के संचालक बाबा परमेन्द्र आर्य ने कहा कुश्ती किसानो का खेल है पहलवान को बहुत नियम संयम से रहना पडता है। और छः सात साल तक कठिन परिश्रम करने के बाद ही उच्च स्तर का पहलवान बन पाता है। लेकिन आज कल का युवा केवल जिम मे जाकर बोडी बनाना चाहता है। अखाड़े मे कुश्ती करने से बच रहा है। हमारा मासिक दंगल कराने का मुख्य उद्देश्य युवाओ को कुश्ती से जोडना है। Ghaziabad News

ऐलान: अगला दंगल 15 मई को होगा

बाबा परमेन्द्र आर्य ने बताया कि इसी जगह अगला दंगल 15 मई को स्वर्गीय महात्मा बाबा महेन्द्र सिंह टिकैत कि पुण्यतिथि पर होगा। बताया आयोजित इस दंगल का  मंच संचालन पहलवान विपिन राठी ने किया और  दंगल में रेफरी का दायित्व सुधीर मुखिया पहलवान ने निभाया। दंगल देखने के लिए बड़ी  संख्या में ग्रामीण पहुंचे। दंगल को सफल बनाने में अभिषेक पहलवान खंजरपुर, दीपक पहलवान अमराला, दादा राम नारायण, राजेन्द्र राणा, मनोज कुमार , सचिन प्रथम गढ, भुल्लेराम शर्मा, सुभाष चैयरमेन आदि का विशेष योगदान रहा। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– भगवन्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में 24 वॉ वार्षिक उत्सव गिलट्ज़ आयोजित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here