Iran Protest Updates: डोनाल्ड ट्रंप ने दी ईरान को ये चेतावनी, तेहरान को कड़ा संदेश

WHO Funding, Donald Trump

Iran Protest Updates: वाशिंगटन। ईरान में सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई की सरकार के विरोध में पिछले दो सप्ताह से चल रहे आंदोलन अब तेज होते जा रहे हैं। हालात बिगड़ते देख अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि प्रदर्शनकारियों को दबाने के लिए यदि हिंसा का सहारा लिया गया, तो अमेरिका मूकदर्शक नहीं बना रहेगा। Iran Protests

व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि ईरान इस समय गहरी आंतरिक उथल-पुथल से गुजर रहा है और यह स्थिति देश के नेतृत्व के लिए निर्णायक साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि कुछ शहरों में हालात ऐसे बन रहे हैं, जिनकी कल्पना कुछ सप्ताह पहले तक नहीं की जा सकती थी। ट्रंप के अनुसार, जनता का आक्रोश अब खुलकर सड़कों पर दिखाई दे रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि उनके प्रशासन ने तेहरान को कड़ा संदेश भेजते हुए यह साफ कर दिया है कि नागरिकों के खिलाफ किसी भी प्रकार की हिंसा अस्वीकार्य होगी। उन्होंने संकेत दिए कि यदि प्रदर्शनकारियों पर दमन जारी रहा, तो अमेरिका आवश्यक कदम उठा सकता है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका का उद्देश्य लोगों की जान बचाना है, न कि हालात को और भड़काना। Iran Protests

संभावित कार्रवाई में अमेरिकी जमीनी सेना की तैनाती शामिल नहीं

हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी संभावित कार्रवाई में अमेरिकी जमीनी सेना की तैनाती शामिल नहीं होगी। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ऐसे तरीकों पर विचार करेगा, जिनसे ईरान पर सबसे प्रभावी दबाव डाला जा सके, लेकिन प्रत्यक्ष सैन्य हस्तक्षेप अंतिम विकल्प नहीं होगा।

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उनका प्रशासन ईरान के भीतर घट रही घटनाओं पर लगातार नजर बनाए हुए है। उन्होंने इस संकट की तुलना अतीत की अमेरिकी नीतियों से करते हुए पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के रवैये की आलोचना की और कहा कि मौजूदा हालात सामान्य नहीं हैं, बल्कि असाधारण हैं।

ट्रंप के अनुसार, वर्षों तक चले दमन और कठोर नीतियों ने ही ईरान में इस असंतोष को जन्म दिया है। उन्होंने कहा कि ईरानी नेतृत्व ने अपने नागरिकों के साथ अन्याय किया है और अब उसी का परिणाम सामने आ रहा है। हालांकि, ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि अमेरिका किस प्रकार की कार्रवाई कर सकता है, लेकिन उन्होंने दोहराया कि उनकी प्राथमिकता बड़े पैमाने पर जनहानि को रोकना है। Iran Protests