सरसा(सच कहूँ न्यूज)। लायंस क्लब सिरसा जागृति के प्रधान रामकिशन गोयल ने फैशन कैंप वाले स्व. जनक जैन की स्मृति में बुक बैंक के नाम से जरूरतमंद बच्चों के लिए संस्थान स्थापित किया है जहां हर कक्षा के हर विषय की पुस्तकें विद्यार्थियों को मुहैया करवाई जाएंगी। समाजसेवी अविनाश फुटेला ने बुक बैंक को चलाने का जिम्मा उठाया है। अविनाश फुटेला ने बताया कि डॉ. बजरंग गुप्ता ने अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई वाली पुस्तकें बुक बैंक को दान में दी हैं। इसी प्रकार कई अन्य पुस्तक दानी भी सामने आ रहे हैं और इस यज्ञ में अपनी आहुति डाल रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपनी इच्छा से यहां किसी भी विषय और कक्षा की पुस्तकें दान कर सकता है। इन पुस्तकों का सदुपयोग विद्यार्थियों की पुस्तकों संबंधी जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















