बरनाला में युवक-युवती की हत्या

Jind News
सांकेतिक फोटो

एक लाश घर के बाहर दूसरी अंदर मिली, लड़की के भाई-पिता पर मामला दर्ज

बरनाला (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। जिले के गांव टेकरीवाल (Thikriwala) में एक पिता ने अपनी लड़की और एक युवक को इकट्ठा देखा तो गुस्से में आकर मौत के घाट उतार दिया। उन्होंने अपनी लड़की की भी गला दबाकर हत्या कर दी?।

यह भी पढ़ें:– आंधी का वो मंजर जो हुआ कैमरे में रिकॉर्ड, देखकर हो जाएंगे ….

मृतक के भाई के बयान पर पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बरनाला डीएसपी सतबीर सिंह बैंस ने बताया कि सोमवार रात बरनाला के गांव में ठीकरीवाला में दोहरी हत्या का मामला सामने आया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतका की पहचान मनप्रीत कौर मान पत्नी वासियन ठीकरवीला (25) और मृतक की पहचान गुरदीप सिंह (28) पुत्र रूप सिंह, निवासी धालीवाल पत्ती के तौर पर की गई है। युवती को गला घोंट कर मारा गया है और युवक के सिर पर तेजधार हथियार से वार करके उसे मौत के घाट उतारा गया है।

जांच में सामने आया है कि युवक-युवती लंबे समय से मिलते-जुलते था। गत रात्रि गुरदीप मनप्रीत के घर आया हुआ था। इसी दौरान उसे लड़की के पिता ने देख लिया जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के बाद दोनों बाप-बेटा मौके से फरार हो गए। एसएचओ गुरतार सिंह (SHO Gurtar Singh) ने बताया कि फिलहाल दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए बरनाला सरकारी हॉस्पिटल भेज दिया गया है। मृतक के भाई कुलदीप सिंह के बयानों के आधार पर दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here