
नशा व संगठित अपराध का करूूंगी खात्मा श्रीगंगानगर के लोगों की सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी
- नशा तस्करों व गैंगस्ट रों को पनाह देने वालों की खैर नहीं आमजन से मांगा सहयोग जारी किए 8764513201 व्हाट्सएप नंबर
श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज़)। Sri Ganganagar News: श्रीगंगानगर जिला में नवपदस्थापित डॉ. अमृता दुहन ने आज अपना कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार संभालते ही अपराध नियत्रंण को लेकर जिला भर के अधिकारियों को पुलिस लाईन में बुला नशा व संगठित अपराधों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। देर शाम डा. अमृता दुहन ने अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए प्रैस से कहा कि नशा तस्क री के सभी स्तरों के साथ साथ संगठित अपराध को खत्म करना प्राथमिकता रहेगी और इसे वे एक चुनौती मानती हैं। Sri Ganganagar News
उन्होंने कहा कि नशा तस्करों व गैंगस्टर को पनाह देने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आया जाएगा इतना ही उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। डा. दुहन ने कहा कि श्रीगंगानगर के लोगों की सुरक्षा करना मेरी व मेरी टीम के जिम्मेवारी हैं जिसे यकीनी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे अभी श्रीगंगानगर आई ही है पर उन्हें मजबूत टीम मिली है जिसके भरोसे कानून व्यवस्था कायम रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि पडौसी राज्य के अधिकारियों से भी समन्वय स्थापित कर अपराधियों व तस्करों पर लगाम लगाई जाएगी।
श्रीगंगानगर के लोग दे सहयोग मुझे सीधे दे जानकारी | Sri Ganganagar News
श्रीगंगानगर को नशा मुक्त करने के लिए एक मुहिम चलानेके साथ श्रीगंगानगर के लोगों व महिलाओं से सहयोग मांगा है। इसके लिए उन्होंने अपना वटसएप नम्बर भी जारी किया है। डा. दुहन ने महिलाओं से अपीली करते हुए कहा कि महिलाएं आगे आकर सीधा मुझसे सम्पर्क कर सकती है।
आप पीड़ित न बने सहयोगी बने और मेरे पास चलने वाले 8764513201 वटसएप नम्बर पर मेरे से सम्पर्क करें। नशा करने वाले उनके ही परिवार के लोग है। बच्चों से लेकर बड़े बुर्जुग तक एक जिम्मेवार नागरिक बनते हुए हमारा सहयोग करे। उन्हों ने विश्वास दिलाया कि उनके पास आने वाली सूचना पर कार्रवाई की जाएगी साथ ही सूचना देने वाले का नम्बर किसी को नहीं दिया जाएगा बशर्ते सूचना पूरी तरह से पुख्ता हूं।
खाकी खादी के स्लीपर सैल पर भी होगी सख्ती
डॉ. अमृत दुह न ने कहा कि नशा खत्म करना उनके लिए एक चुनौती है। जिसे वे अपनी टीम के सहयोग से हर हालात में पू रा करेगी। खाकी में पदस्थापित स्लीपर सैल व नशा तस्करों के सरंक्षक खादी में छि पे स्लीपर पर कार्रवाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें बताया गया है कि श्रीगंगानगर के लोग काफी अच्छे है। पुलिस व जनप्रतिनिधियों का अपास में समन्वय होता है। हमारा काम का नू न की रक्षा करना है जनप्रतिनिधि का काम समाज की सेवा करना। अगर फिर भी ऐसा सामने आता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। Sri Ganganagar News
यह भी पढ़ें:– पुरा महादेव मंदिर समिति ने डीएम एंव एसपी क़ो किया सम्मानित