Haryana Jobs: हरियाणा के इन युवाओं की हो गई बल्ले-बल्ले, मिला जॉब ऑफर लेटर

Haryana Jobs
Haryana Jobs: हरियाणा के इन युवाओं की हो गई बल्ले-बल्ले, मिला जॉब ऑफर लेटर

कैथल (सच कहूँ न्यूज)। Haryana Jobs: जिला रोजगार कार्यालय द्वारा जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से शुक्रवार को डॉ. बी.आर. अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय कैथल में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में मुख्य अतिथि के रुप में एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने शिरकत की और युवाओं को जॉब आॅफर लेटर प्रदान किए। जिला रोजगार अधिकारी ममता कुमारी ने बताया कि मेले के दौरान 113 इच्छुक प्रार्थियों ने नौकरियों के लिए पंजीकरण करवाया, इनमें से 101 प्रार्थियों को जॉब आॅफर लेटर प्रदान किए गए। Haryana Jobs

रोजगार मेले में करनाल पुखराज हेल्थ केयर ने 16, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने 20, लेखराज आॅटो प्लाजा ने 15, एलआईसी जीवन बीमा कैथल ने 20, शाह अस्पताल ने 12, एमडीएन ग्लोबल स्कूल ने 13, एसआईएस सिक्योरिटी चंडीगढ़ ने 5 प्रार्थियों को जॉब आॅफर प्रदान किए गए। रोजगार मेले में रोजगार विभाग, राजकीय आईटीआई कैथल, श्रम विभाग कैथल, राजकीय बहुतकनीकी संस्थान चीका, एमएसएमई विभाग कैथल, उच्चतर शिक्षा विभाग व उद्योग विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहे। Haryana Jobs

यह भी पढ़ें:– करोड़ों की लागत से बने नरवाना नवदीप स्टेडियम के बैडमिंटन हाल की हालत खस्ता