मानव सेवा संगम ट्रस्ट के पदाधिकारियों व राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने किया सम्मानित
टोहाना (सच कहूँ/सुरेन्द्र समैण)। Tohana News: स्थानीय डेरा प्रेमी डॉ. दलशेर सिंह इन्सां को 73 बार रक्तदान करने, रक्तदान शिविर आयोजित करवाने तथा विभिन्न मानव सेवा कार्यों में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आशी वेल्फेयर फाउंडेशन के सचिव सुभाष शर्मा सहित संस्था के अन्य सदस्यों को भी सम्मान प्रदान किया गया। सम्मान समारोह में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, नगर परिषद अध्यक्ष नरेश बंसल, मानव सेवा संगम चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने डॉ. दलशेर सिंह इंसा को सम्मानित किया। मानव सेवा संगम के प्रधान सतपाल नन्हेड़ी ने कहा कि डॉ. दलशेर सिंह इन्सां निरंतर रक्तदान शिविरों, मेडिकल कैंपों एवं अन्य मानवता भलाई कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं, जो समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। Tohana News
पूज्य गुरुजी को दिया श्रेय | Tohana News
सम्मान प्राप्त करते हुए डॉ. दलशेर सिंह इन्सां ने इस उपलब्धि का श्रेय डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें मानवता भलाई के कार्यों की प्रेरणा पूज्य गुरु जी से ही प्राप्त होती है। इस मौके पर प्रमुख समाजसेवी डॉ. शिव सचदेवा, टेकचंद मोदी, मानव सेवा संगम चैरिटेबल ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी तथा क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:– पूर्व सैनिक दिवस देशभर में मनाया गया: जयपुर में सेना अलंकरण समारोह आयोजित















