विश्व सम्मेलन में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे डॉ. एमपी शर्मा

Hanumangarh News
विश्व सम्मेलन में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे डॉ. एमपी शर्मा

इंडियन डॉक्टर्स फॉर पीस एंड डेवलपमेंट ने किया अभिनंदन

हनुमानगढ़। इन्टरनेशनल फिजिशियन फॉर प्रीवेंशन ऑफ न्युक्लियर वार (आईपीपीएनडब्ल्यू) की 24वीं वर्ल्ड कांग्रेस में डॉ. एमपी शर्मा राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह विश्व सम्मेलन जापान के शहर नागासाकी में 2 से 4 अक्टूबर तक होगा। इसमें भारत से लगभग 40 सदस्य हिस्सा लेंगे। विश्व सम्मेलन में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने जा रहे डॉ. एमपी शर्मा का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन इंडियन डॉक्टर्स फॉर पीस एंड डेवलपमेंट (आईडीपीडी) के बैनर तले हुआ। अभिनंदन समारोह में आईडीपीडी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. बृजेश गौड़ ने डॉ. एमपी शर्मा को विश्व सम्मलेन में जाने के लिए शुभकामनाएं दी। Hanumangarh News

संगठन के प्रदेश संरक्षक डॉ. राजीव मुंजाल ने कहा कि इस सम्मेलन के बाद संगठन शान्ति, स्वास्थ्य व शिक्षा के लिए प्रदेश में गतिविधियां तेज करेगा। डॉ. पारस जैन ने कहा कि अहिंसा और शान्ति के पथ पर चलकर ही मानव जाति का कल्याण हो सकता है। इस प्रकार की विचारधारा का बहुत ज्यादा प्रचार-प्रसार होना चाहिए ताकि विश्व शान्ति कायम हो सके। डॉ. एमपी शर्मा ने बताया कि आईपीपीएनडब्ल्यू को शान्ति, स्वास्थ्य और विकास के लिए 1985 में नोबेल शान्ति पुरस्कार मिला था। इस संस्था की 70 देशों में शाखाएं है।

यह संस्था परमाणु निशस्त्रीकरण, हथियारों के व्यापार को समाप्त करने तथा बातचीत के जरिए आपसी मतभेदों का समाधान ढूंढने तथा हथियारों पर आने वाले खर्च को स्वास्थ्य तथा शिक्षा पर खर्च करने के लिए प्रेरित कर रही है। भारत में आईपीपीएनडब्ल्यू की शाखा का नाम इंडियन डॉक्टर्स फॉर पीस एंड डेवलपमेंट (आईडीपीडी) है। समारोह में डॉ. विकास जोशी, आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ. तीर्थ शर्मा, डॉ. सुधीर डूडी, डॉ. अमित भादू, डॉ. रामेश्वर भाम्भू, डॉ. ममता, डॉ. नरेश घोड़ेला, डॉ. एसएस गेट, डॉ. देवेन्द्र भांभू, डॉ. ईश्वर सुण्डा, डॉ. राजन सेतिया, डॉ. ऐश्वर्य गुप्ता मौजूद रहे। Hanumangarh News