जयपुर (सच कहूं न्यूज)। राज्य के शीर्ष सहकारी बैंक में लंबे समय से रिक्त चल रहे जनसम्पर्क अधिकारी के पद पर आखिरकार नियुक्ति हो गई है। बैंक के सहायक महाप्रबन्धक डॉ. शिवचरण सिंह गुर्जर ने जनसम्पर्क अधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। यह नियुक्ति बैंक द्वारा 14 मई 2025 को की गई है। बैंक के जनसम्पर्क तंत्र को सुदृढ़ करने की दिशा में यह निर्णय अहम माना जा रहा है, विशेष रूप से ऐसे समय में जब वर्ष 2025 को भारत सरकार द्वारा ‘अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष’ के रूप में मनाया जा रहा है। Jaipur News
सहकारिता आंदोलन की विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों के प्रचार-प्रसार को गति देने के उद्देश्य से प्रबन्ध निदेशक ने जनसम्पर्क अधिकारी की नियुक्ति को आवश्यक माना। डॉ. गुर्जर सहकारी क्षेत्र में वर्षों का अनुभव रखते हैं। जनसम्पर्क अधिकारी का पद संभालने के साथ ही अब उनके कंधों पर सहकारी बैंक की योजनाओं, पहलों और उपलब्धियों को आमजन तक पहुँचाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। बैंक प्रबंधन को उम्मीद है कि उनके कार्यकाल में जनसम्पर्क गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी। Jaipur News
Silver News: ज्वेलरी की दुकान में घुसे चोर, चांदी के आभूषण पार