मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं आई.पी.ई.टी. बी.एड. कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में द्रोणाचार्य शूटिंग रेंज का शुभारंभ शुक्रवार को बड़े ही गरिमामय माहौल में हुआ। मुज़फ़्फ़रनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार वर्मा ने रिबन काटकर शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर एस.एस.पी. वर्मा ने विद्यालय के शूटिंग कोच तापेन्द्र सिंह को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। साथ ही विद्यालय की शारीरिक शिक्षिका सृष्टि सिंह को उत्तर प्रदेश की बास्केटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करने और राष्ट्रीय टीम में चयनित होने पर हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने सृष्टि सिंह की उपलब्धि को जिले के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया। Mirapur News
उद्घाटन के बाद एस.एस.पी. ने शूटिंग कोच से रेंज में उपलब्ध आधुनिक हथियारों एवं प्रशिक्षण सुविधाओं की जानकारी ली। इसके उपरांत कोच तापेन्द्र सिंह और एस.एस.पी. वर्मा ने स्वयं टार्गेट पर निशाना साधा, जिसे देख उपस्थित जनसमूह रोमांचित हो उठा और तालियों की गड़गड़ाहट से वातावरण गूंज उठा।
इस अवसर पर शूटिंग रेंज के सचिव हिमांशु राणा, निदेशक राजेश शर्मा, सचिन शर्मा एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत सहित गणमान्य अतिथियों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। Mirapur News
यह भी पढ़ें:– Mission Shakti: एक दिन के लिए महाविद्यालय की प्राचार्या बनी अजरा मिर्जा