जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। Jalandhar News: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने तरनतारन सीमा पर पिस्तौल सहित ड्रोन बरामद किया है।बीएसएफ के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि 15 मई की मध्य रात्रि को निगरानी ड्यूटी पर तैनात सतर्क बीएसएफ जवानों ने फिरोजपुर सीमा क्षेत्र में कुछ संदिग्ध देखा। Jalandhar News
उन्होंने बताया कि जवानों ने क्षेत्र का सावधानीपूर्वक निरीक्षण किया और लगभग 01:10 बजे तरनतारन जिले के कलश गांव से सटे एक खेत से एक डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन, एक पिस्तौल (बिना स्लाइड और बैरल के) और दो मैगजीन बरामद किए। प्रवक्ता ने बताया कि पिस्तौल और मैगजीन को नायलॉन की अंगूठी और पैकेट से जुड़ी 02 रोशनी वाली छड़ियों के साथ पीले रंग के चिपकने वाले टेप में लपेटा हुआ पाया गया। Jalandhar News
यह भी पढ़ें:– पिंकी धालीवाल के घर पर बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस