तरनतारन सीमा से एक ड्रोन व एक किलो से अधिक हेरोइन बरामद

Amritsar News
सांकेतिक फोटो

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। Jalandhar News: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस ने संयुक्त रुप से तरनतारन सीमा पर स्थित गांव-डल से एक ड्रोन और दो पैकेट हेरोइन बरामद की। बीएसएफ के प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि शनिवार की शाम, बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने संयुक्त रुप से विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए, जिला तरनतारन के गांव-डल में दो अलग अलग स्थानों से एक डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन के साथ एक पैकेट हेरोइन (कुल वजन-562 ग्राम) बरामद किया। इसी गांव में एक अन्य घटना में, शाम करीब 05:30 बजे, विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए, एक पैकेट हेरोइन (कुल वजन-632 ग्राम) बरामद किया। Jalandhar News

यह भी पढ़ें:– School Holidays: सर्दी का कहर… इस राज्य में छुट्टियां बढ़ीं, अब इस तारीख के बाद खुलेंगे स्कूल