मानसा में जेल परिसर के पास ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध

Mansa News
Mansa News: मानसा में जेल परिसर के पास ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध

मानसा (सच कहूँ न्यूज)। Mansa News: जिला मजिस्ट्रेट नवजोत कौर ने जिला जेल मानसा के परिसर के ऊपर और इसके 500 मीटर के घेरे के आसपास ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाकर इसे ‘नो ड्रोन जोन’ घोषित करने संबंधी आदेश जारी किए हैं। आदेश में उन्होंने कहा कि वरिष्ठ कप्तान पुलिस मानसा द्वारा प्राप्त पत्र के माध्यम से उनके ध्यान में लाया गया कि पिछले समय के दौरान पंजाब की विभिन्न जेलों में मोबाइल फोन, नशीली दवाइयां या पदार्थ और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद होने संबंधी घटनाएँ सामने आ रही हैं। ऐसी घटनाओं को देखते हुए, जिला जेल मानसा के परिसर के ऊपर और इसके 500 मीटर के घेरे के आसपास ‘नो ड्रोन जोन’ घोषित किया जाता है। यह आदेश 30 नवंबर तक लागू रहेगा। Mansa News

यह भी पढ़ें:– स्वदेशीअपनाओ अपनों की आय बढ़ाओ, हिन्द जन सेवा समिति ने किया आह्वान