सात किलो हेराइन गिराकर पाकिस्तन लौटा ड्रोन

heroin sachkahoon

अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों की फायरिंग ने गहरी धुंध के बीच पाकिस्तान की ओर से बुधवार रात आए ड्रोन को लौटने पर मजबूर कर दिया। इससे पहले यह ड्रोन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हेरोइन(Heroin) गिराकर निकल गया। बीएसएफ ने वीरवार सुबह अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर चलाए सर्च अभियान के दौरान पैकेटों में भरी सात किलो हेरोइन बरामद की। अमृतसर सेक्टर में दो दिन में लगातार दूसरी घटना है, जब गहरी धुंध में पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में ड्रोन आया। इससे पहले मंगलवार रात गिरे पाकिस्तानी ड्रोन को बीएसएफ ने सराय अमानत खान थाना क्षेत्र के गांव हवेलियां के पास बुधवार सुबह बरामद किया था।

जानकारी के मुताबिक अमृतसर सेक्टर के सीमांत गांव मुवाहा इलाके में यह पाकिस्तानी ड्रोन बुधवार को देर रात आया। घटना के वक्त बीएसएफ के जवान भारत-पाक सीमा के मुहावा इलाके में गश्त कर रहे थे। इस बीच उन्होंने पाकिस्तान की ओर से आने वाली किसी ऑब्जेक्ट की आवाज सुनी। जवान चौकस हो गए और आवाज वाली दिशा में फायरिंग की तो ड्रोन वापस चला गया। इससे पहले वहीं कुछ गिरने की आवाज सुनी तो बीएसएफ के जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया और सीनियर अधिकारियों और देश की अन्य एजेंसियों को सूचित कर दिया।

मामला दर्ज-जांच शुरू

जानकारी मिलते ही बीएसएफ के सीनियर अधिकारियों के अलावा खुफिया एजेंसियों के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। बीएसएफ के जवानों ने गुरुवार सुबह दिन निकलने के साथ ही मुहावा के पूरे इलाके में सर्च अभियान शुरू किया। इस दौरान जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के भारतीय क्षेत्र के एक खेत में एक पीले रंग का एक पैकेट बरामद किया, इसे खोलने पर अंदर से हेरोइन(Heroin) के सात पैकेट मिले। जिनके अंदर सात किलो और 25 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। बीएसएफ ने हेराइन पुलिस के हवाले कर दी है। वहीं पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।