Theft News: चोरी करने आए नशेड़ी गाड़ी छोड़ हुए फरार

Sirsa News
सांकेतिक फोटो

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Dhingtana News: गांव धिंगतानिया में कुछ नशेड़ी द्वारा चोरी करने का मामला सामने आया है। गांव धिंगतानिया के एक व्यक्ति नरेश कुमार ने बताया कि गांव में तीन-चार लोग नशेड़ी है और नशे के लिए गांव में अक्सर चोरी करते हैं। इससे गांव के लोग तंग व परेशान हो चुके हैं। बीते दिवस तीन-चार लोग उसके घर में चोरी के इरादे से घुस गए और उनके पास तेजधार हथियार भी थे। घर में आते ही उन्होंने पशु को ले जाने की कोशिश करने लगे। पशुओं को ले जाते देख उसने देख लिया और वह पशुओं को बचाने को उनके पीछे भागने लगा। Sirsa News

वह और आसपास के लोग वहां पहुंचे, तो उनको आता देख वह भाग गए। शिकायत में कहा कि उनके पास जो गाड़ी थी उसे भी वे छोड़कर वहां से भाग गए। उसने डायल 112 को सूचना दी और उन्होंने आकर छानबीन व चले गए। उसके बाद वह गांव में बने आंगनवाड़ी स्कूल में चले गए, जहां से अनाज की कुछ बोरी उठाकर ले गए। इस तरह की घटना को वह पहले भी अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की है। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– गन्ने के ट्रक से हाईवोल्टेज लाइन का तार टूटा, बालक की मौत