ससुराल पक्ष के लोगों ने की मारपीट, विवाहिता ने दर्ज करवाया मुकदमा
हनुमानगढ़। एक विवाहिता मेडिकल नशा करने के आदी पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों की ओर से रोजाना की जाने वाली मारपीट से इतनी तंग आ चुकी है कि वह अपने पति से तलाक लेना चाहती है। विवाहिता ने अपने ससुरालियों के खिलाफ रावतसर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार पूजा (25) पुत्री प्रकाश निवासी 4 डीडब्ल्यूएम पीएस रावतसर ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसकी शादी पवन नायक पुत्र सुखराम निवासी बड़बिराना पीएस नोहर के साथ हुई थी। Hanumangarh News
उसके पिता-माता ने उसकी शादी में अपनी हैसियत से बढ़-चढ़ कर एक तौला चांदी की बालियां, तीन जोड़ी चांदी की बिछिया, पांच तौला चांदी की पायल, 10 चांदी की अंगूठी, आधा तौला सोने के 3 कोके व उसके ससुर के लिए 2.5 ग्राम सोने की अंगूठी, 21 हजार रुपए नकद सहित अन्य घरेलू सामान दिया था। उसका पति पवन कुमार पुत्र सुखराम नायक मेडिकल नशा करने का आदी है जो उसके साथ रोजाना मारपीट करता है व जान से मारने की धमकी देता है। मारपीट के संबंध में उसने अपने पति पवन कुमार के खिलाफ पूर्व में भी रावतसर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवा रखा है।
ससुराल पक्ष के लोग उसे कभी भी जान से मार सकते हैं
करीब तीन माह पहले उसके ससुर सुखराम, धोलू, मुकेश, सास ग्यारसी ने उसके भाई विनोद कुमार के साथ मारपीट की थी। इससे उसका भाई कोमा में चल गया। उसका बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में इलाज चला। उसके भाई के इलाज पर करीब एक लाख रुपए खर्च हो चुके हैं। उसका पति पवन कुमार जहर पीकर खुदखुशी करने की धमकी देता है। गत दिनों उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की। इससे उसके शरीर पर गम्भीर चोटें लगी। उसका रावतसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज चला। उसके ससुराल पक्ष के लोग उसे कभी भी जान से मार सकते हैं।
पूजा के अनुसार वह अपने ससुराल पक्ष के लोगों से तंग आकर अपने पति से तलाक लेना चाहती है। उसके दो लड़के व एक लड़की है। वह अपनी लड़की प्रियंका को साथ रखना चाहती है व दोनों लड़कों को पिता के पास छोड़ना चाहती है। पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट के आधार पर उसके ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। अनुसंधान थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां कर रहे हैं। Hanumangarh News