कैथल में नशे ने छीन ली एक और जिंदगी, हाथ में नशे की सिरिंज के साथ तालाब किनारे मृत मिला युवक

Kaithal
Kaithal कैथल में नशे ने छीन ली एक और जिंदगी, हाथ में नशे की सिरिंज के साथ तालाब किनारे मृत मिला युवक

कैथल, सच कहूँ/ कुलदीप नैन । जिले में दिनों दिन नशा अपने पांव पसारता जा रहा है। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन नशा तस्करी के मामले सामने आना आम बात हो गई है। पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक करने और नशा तस्करो पर कार्रवाई के दावे धरातल पर फेल नजर आते है। ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि मंगलवार को फिर
जिले में एक युवक ने नशे के कारण दम तोड़ दिया। पार्क रोड पर विद्क्यार झील के पास एक शव मिला। पुलिस ने युवक की मौत नशे की ओवरडोज से होने की आशंका जताई है। हालांकि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सटीक कारणों का पता चलेगा। मृतक की पहचान 30 वर्षीय दीपक निवासी गांव बालू के रूप में हुई है।

सुबह जब शहरवासी सैर को निकले तो पार्क रोड पर तालाब के पास एक युवक मृत अवस्था में पड़ा मिला। तुरंत डायल 112 को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि युवक की सांसें थम चुकी थीं और वह मृत अवस्था में था। सूचना पाकर सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गीता, डीएसपी क्राइम सुशील प्रकाश और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

जेब में 19 हजार रुपए, हाथ में मिली नशे की सिरिंज

पुलिस टीम ने जब शव की जांच की तो युवक के हाथ में नशे की सीरिंज पाई गई। इसके अलावा उसकी जेब से 500-500 रुपये के 38 नोट (19 हजार रुपये), एक मोबाइल फोन और एक अतिरिक्त नशे की सिरिंज बरामद हुई। वहीं पास ही एक सफेद रंग की स्कूटी भी खड़ी मिली, जो चौशाला गांव के एक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस अब स्कूटी के मालिक और दीपक के बीच संबंधों की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, ताकि मौत के असल कारण की पुष्टि हो सके।

पुलिस हर पहलू की जांच कर रही : डीएसपी

डीएसपी सुशील प्रकाश ने बताया कि प्रारंभिक जांच अनुसार युवक की मौत नशे का इंजेक्शन लगाने के बाद उसके रिएक्शन से हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए कैथल नागरिक अस्पताल भेजा गया है, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि युवक किसके साथ आया था, उसने नशे का इंजेक्शन कहां से लिया और उस पर पहले भी नशे से जुड़ा कोई मामला तो दर्ज नहीं था। स्कूटी की जांच कर यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह दीपक के पास कैसे पहुंची।