बॉर्डर पार से नहीं रूक रहा नशे का कारोबार

Lucknow News
Lucknow News: लखनऊ एयरपोर्ट पर पांच करोड़ की ड्रग्स बरामद, दो गिरफ्तार

जोधपुर से 2.5 किलोग्राम अफीम लेकर हिसार पहुंची 12 साल की लड़की,गिरफ्तार

हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। Drug Trade: हरियाणा में साथ लगते राज्यों के बॉर्डर पार से नशीले पदार्थों की सप्लाई पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। नशा रोकने के लिए पुलिस जैसे ही कड़ा रूख अपनाती है तो नशों के तस्कर भी अपना तरीका बदल लेते हैं। नशे की सप्लाई के लिए पिछले दिनों हिसार में महिलाओं की गिरफ़्तारी हो चुकी है तो अब राजस्थान के जोधपुर से अढ़ाई किलोग्राम अफीम लेकर हिसार आई एक 12 साल की लड़की को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अफीम की कीमत करीब 5 लाख रुपए है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है लड़की अफीम किसे सप्लाई करने आई थी और जोधपुर से किस व्यक्ति ने इसे हिसार में माल सप्लाई करने भेजा। Hisar News

पुलिस ने नाबालिग लड़की पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हिसार रेलवे स्टेशन पर रविवार शाम 6 बजे जीआरपी पुलिस हिसार रेलवे स्टेशन पर गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान बलवान सिंह, हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र कुमार, महिला पुलिस कर्मी विजय लक्ष्मी, महिला सिपाही मुकेश, एसपीओ सुभाष चन्द्र, एएसआई आरपीएफ असलम खान, आरपीएफ सिपाही दीपक चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर 1 के पास ऐक्सलरेटर के पास मुखबिर ने सूचना दी कि एक लड़की जोधपुर से आई है और उसने नीले रंग का लोवर व सफेद काली चैकदार शर्ट पहनी हुई है। जिसके पास नीले रंग का पिट्ठू बैग है, जिसमें अफीम हो सकती है।

सप्लाई से पहली पकड़ी गई | Hisar News

मुखबिर ने पुलिस को बताया कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर लिफ्ट के पश्चिम साइड पत्थर के लड़की बैंच पर बैठी हुई है। जो जोधपुर राजस्थान से अफीम लाकर हिसार में किसी व्यक्ति को सप्लाई करने के लिए आई है। यदि तुरंत रेड की जाए तो लड़की को अफीम सहित काबू किया जा सकता है। इस सूचना पर जीआरपी अलर्ट हो गई। इसके बाद डीएसपी राजेश कुमार को सूचना दी गई। जीआरपी ने एक टीम बनाई और लड़की को काबू कर लिया। बैग की तलाशी लेने पर उसमें बड़ी मात्रा में अफीम निकली। अफीम सहित लड़की की गिरफ्तारी के बाद पुलिस यह पूछताछ करने में लगी है कि आखिर हिसार में यह नशीला पदार्थ किसे सप्लाई करना था।

यह भी पढ़ें:– देश में 13.2 करोड़ की साइबर ठगी में महिला समेत छह आरोपी काबू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here