फाजिल्का में बरामद नशे को किया नष्ट

Abohar News
एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू की देखरेख में नशा नष्ट करवाते हुए।

4.427 किलोग्राम हेरोईन, 13 ग्राम स्मैक, 569.650 किग्रा पोस्त

  • 1.100 किलोग्राम गांजा और 948 नशीली गोलियां चलाईं

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। पुलिस उच्चाधिकारियों तथा डॉयरेक्टर ब्यूरो आॅफ इनवैस्टीगेशन पंजाब के निर्देश पर एसएसपी फाजिल्का (Fazilka) अवनीत कौर सिद्धू की देखरेख में जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी के सहयोग से जिला फाजिल्का के अन्तर्गत विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज हुए एनडीपीएस एक्ट के 29 मुकदमों में बरामद नशीले पदार्थों को गांव चत्रु (मुक्तसर) में स्थित सुखबीर एग्रो लिमिटेड के प्लांट में नष्ट किया गया।

एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू ने बताया कि जिला फाजिल्का (Fazilka) के अन्तर्गत विभिन्न पुलिस थानों की पुलिस द्वारा 29 अलग-अलग मामलों के अन्तर्गत 10 मुकदमों में 4.427 किलोग्राम हैरोईन, 2 मुकदमों में 13 ग्राम स्मैक, 12 मुकदमों में 569.650 किलोग्राम पोस्त, 1 मुकदमे में 1.100 किलोग्राम गांजा तथा 4 मुकदमों में 948 नशीली गोलियां बरामद की गई थी। एसएसपी सिद्धू बताया कि सोमवार को दोपहर बाद सभी नशीले पदार्थ फैक्ट्री में स्थित आग की भट्टी में नष्ट कर दिए गए। इस अवसर पर एस.पी. (डी) गुरमीत सिंह व डीएसपी (डी) सुखविन्द्र सिंह उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:– पोर्टफोलियो में शामिल करें शॉर्ट व लॉन्ग टर्म एफडी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here