डीएसपी हत्याकांड: आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

DSP Murder Case, Demand, Arrest, Accused, Villagers, Workers, Raised, Haryana

पांची जाटान के ग्रामीणों ने डीएसपी आर्यन चौधरी को सौंपा ज्ञापन

गन्नौर (सच कहूँ न्यूज)। पंचायत चुनाव की रंजिश के चलते वर्ष 2015 में पांची जाटान में हुए सेवानिवृत डीएसपी सज्जनपाल हत्याकांड के मामले में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर काफी संख्या में ग्रामीण लघु सचिवालय स्थित डीएसपी कार्यालय में एकत्रित हुए। ग्रामीणों ने हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तारी न करने पर रोष प्रकट करते हुए डीएसपी आर्यन चौधरी को ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मामले में संलिप्त एक आरोपी प्रवीण खत्री को भाजपा युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया। जिसके बाद आरोपी सरेआम शहर में घूम रहा है, फिर भी पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार नहीं किया जा रहा। इस पर डीएसपी आर्यन ने ग्रामीणों को आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।

ग्रामीणों का आरोप हत्यारोपी प्रवीण खत्री को बनाया युवा जिलाध्यक्ष

डीएसपी को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2015 में चुनावी रंजिश के चलते करीब छह-सात हमलावरों ने सज्जनपाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद सज्जनपाल के भाई जोगेंद्र की शिकायत पर गांव के पूर्व सरपंच सुरेंद्र, उसके बेटे प्रवीण व दीपक तथा गांव के नरेश उर्फ बांदरी, सुनील उर्फ उल्लू, सुशील उर्फ शीला व अन्य खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था,

लेकिन वारदात को अंजाम देने बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों पर 50 हजार रूपए का ईनाम भी रखा था, लेकिन गिरफ्तारी न होने के कारण मामले को मधुबन क्राईम ब्रांच को सौंप दिया गया। जिसके बाद क्राईम ब्रांच की टीम ने सुनील उर्फ उल्लू, सुशील उर्फ शीला को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।

दोनो आरोपियों ने पूर्व सरपंच सुरेंद्र व उसके पुत्र प्रवीन सहित उक्त सभी आरोपियों के सज्जनपाल की हत्या में शामिल होने की बात कबूली है। जिसकी स्टेटस रिपोर्ट पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में पेश की जा चुकी है। ऐसे में बीजेपी द्वारा प्रवीण खत्री को युवा जिलाध्यक्ष बनाना इस बात को साबित करता है कि आरोपियों को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है।

प्रवीण खत्री कानून की धज्जियां उड़ाते हुए राजनीति में सक्रिय भाग लेकर खुला घूम रहा है, लेकिन पुलिस इसे गिरफ्तार नहीं कर रही है। ग्रामीणों ने मामले में संलिप्त सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। इस मौके पर रामेश्वर, सुनील, उमेद, सुरेंद्र, चंद्रभान, जिलेसिंह, जनकराज, रोशनलाल, जयभगवान, रामेश्वर, किताबसिंह, राजपाल सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।