Yamunanagar Balewala Blast: यमुनानगर ब्लास्ट में आया बड़ा अपडेट, डीएसपी रजत गुलिया घटना स्थाल का किया निरीक्षण

Pratap Nagar News
Pratap Nagar News: यमुनानगर ब्लास्ट में आया बड़ा अपडेट, डीएसपी रजत गुलिया घटना स्थाल का किया निरीक्षण

प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Yamunanagar Blast: देवधर के समीप गांव बल्लेवाला की मार्केट में कबाडी की दुकान में बुधवार देर शाम हुए धमाके के बाद डीएसपी रजत गुलिया, सीआईए टीम व प्रताप नगर पुलिस ने घटनास्थल की जांच की है। कबाडी से बाहर से खरीदे गए लोहे के समान के बारे में पूछताछ की गई है। वेल्डिंग करते समय धमाके के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई जब कि उसका अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसका पीजीआई में इलाज किया जा रहा है। Pratap Nagar News

स्टोन क्रेशर जोन से सटी बल्लेवाला मार्केट में कबाडी की दुकान के बाहर पड़े लोहे के समान में वेल्डिंग करते समय हुए धमाके के कारण वेल्डिंग मिस्त्री 35 वर्षीय पंकज की मौत हो गई है। उसका अन्य साथी 23 वर्षीय मोंटी गंभीर रूप से गंभीर हो गया। उसका पीजीआई में इलाज किया जा रहा है। विस्फोट के साथ हुए धमाके के बाद डीएसपी रजत गुलिया ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। वही सीआईए टीम द्वारा भी मौके पर पहुंचकर जांच की गई है। बताया जाता है कि कबाडी द्वारा हाल ही में हिमाचल के पांवटा साहब के एरिया से कुछ लोहे का सामान खरीदा गया था।

संभावना जताई जाती है कि उक्त सामान के अंदर पहाड़ी एरिया में माईनिंग के दौरान इस्तेमाल किया जाने वाला विस्फोटक पदार्थ लोहे के समान के साथ आया होगा। जिस कारण देर शाम वेल्डिंग करते समय विस्फोटक सामान आग की चपेट में आ गया और जोरदार धमाका हुआ जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई। वहीं कबाडी की दुकान संचालक ने बताया कि वह श्रमिक के साथ पीजीआई चंडीगढ़ अस्पताल आया हुआ है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि उनके पास घटना के बारे कोई शिकायत अभी तक नहीं मिली है। Pratap Nagar News

यह भी पढ़ें:– IMD Alert: 2026 की सर्दी का तांडव इतना भयंकर होगा कि आपके होश उड़ जायेंगे, मौसम विभाग का आया ताजा अपडेट