DSSSB TGT Recruitment 2025: DSSSB परीक्षा पर रोक, अभ्यर्थियों को मिल सकती है बड़ी राहत

DSSSB Exam
DSSSB TGT Recruitment 2025: DSSSB परीक्षा पर रोक, अभ्यर्थियों को मिल सकती है बड़ी राहत

DSSSB TGT Recruitment 2025: नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सरकारी सेवा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अहम घटनाक्रम सामने आया है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसबी) द्वारा मार्च माह में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय दिल्ली सरकार ने शिक्षा मंत्री आशीष सूद के निर्देशानुसार लिया है। साथ ही संकेत मिल रहे हैं कि सरकार अब डीएसएसएसबी परीक्षाओं की आयु सीमा में संशोधन पर गंभीरता से विचार कर रही है। DSSSB Exam

दरअसल, दिल्ली सरकार के विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) और स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) पदों पर नियुक्तियां डीएसएसएसबी के माध्यम से प्रस्तावित हैं। इन भर्तियों को लेकर अभ्यर्थी लंबे समय से आयु सीमा में छूट की मांग उठा रहे थे। इसी पृष्ठभूमि में सरकार ने परीक्षा प्रक्रिया पर अस्थायी विराम लगाते हुए आयु सीमा से जुड़े पहलुओं की समीक्षा शुरू कर दी है।

अभ्यर्थियों का कहना है कि वर्तमान में निर्धारित आयु सीमा के कारण अनेक योग्य उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित रह जाते हैं। उनकी मांग है कि पीजीटी पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 36 वर्ष तथा टीजीटी पद के लिए 32 वर्ष निर्धारित की जाए। उम्मीदवारों का तर्क है कि अन्य राज्यों और केंद्रीय स्तर की शिक्षक भर्तियों की तुलना में दिल्ली में आयु संबंधी नियम अधिक कठोर हैं। DSSSB Exam

संबंधित अधिकारी आयु सीमा बढ़ाने के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श में जुटे

इसी प्रकार प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी) पद के अभ्यर्थी भी आयु सीमा में अतिरिक्त पांच वर्ष की छूट देने की मांग कर रहे हैं। वर्तमान व्यवस्था के अनुसार डीएसएसएसबी की कई परीक्षाओं में अधिकतम 30 वर्ष तक के अभ्यर्थी ही पात्र माने जाते हैं, जिसे लेकर युवाओं में असंतोष बना हुआ है।

शिक्षा मंत्री के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग तथा संबंधित अधिकारी आयु सीमा बढ़ाने के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श में जुटे हैं। सूत्रों के अनुसार, इस विषय पर सरकार शीघ्र ही कोई अंतिम निर्णय ले सकती है। यदि आयु सीमा में वृद्धि का फैसला होता है, तो इससे हजारों अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिल सकती है। अब सभी की निगाहें सरकार के आगामी निर्णय पर टिकी हैं, जिससे यह स्पष्ट होगा कि परीक्षाओं की नई तिथियां क्या होंगी और आयु सीमा में कितनी छूट प्रदान की जाएगी। DSSSB Exam